
जैसलमेर (ओमप्रकाश लोकहित एक्सप्रेस नाचना) पोकरण राष्ट्र के छायण गांव में बीएफ द्वारा शहीद गुमानसिंह भाटी की शहादत को सशस्त्र सलामी दी गयी,
भाजपा नेता स्वामी प्रतापपुरी जी महाराज और बीएसएफ अधिकारी के के शर्मा और शहीद की धर्मपत्नी जतन कंवर नें शहीद की प्रतिमा के आगे घृत दीप प्रज्वलित कर शहादत को श्रद्धांजलि दी! बीएसएफ गार्ड कमाण्डर रामरूप सिंह हाडा, गार्डुटीजी संजय शर्मा सहित सभी बीएसएफ के जवानों ने शहीद गुमानसिंह भाटी की प्रतिमा पर ससम्मान बटालियन रूल्स के साथ सेल्यूट कर सलामी दी, बीएसएफ अधिकारी ने अपने उद्धरणोधन में कहा की शहीदों को पुरी दुनिया नमन करती है। चलने जानिए उनके रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी, स्वामी प्रतापपुरी जी महाराज ने अपने उद्धोधन में सभी ग्रामवासिन्यो को एक साथ मिलजुल कर ठहरने और शान्ति और भाई चारे की बात कहीं और शहीद की धर्मपत्नी जतन कंवर को एक आदर्श माता शक्ती की तुलना करते हूवे शहीद की शहादत को याद किया और ऐसी माता शक्ती को प्रणाम किया। नमन ने अपने पति के वीरगति प्राप्त होने के बाद भी अपने छोटे बेटे जसवंत सिंह भाट को बी.एस.एफ में भेज दिया जो अभी तक पंजाब के जालंधर में तैनात है। ! कार्यक्रम के दौरान वीरांगना जतन कंवर को स्वामी प्रतापपुरी जी महाराज और केके शर्मा ने शॉल ओढाकर को सम्मानित किया! कार्यक्रम में शहीद पुत्र नाथुसिंह भाट, पूर्व राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष राणीदान सिंह, अजय पाल सिंह अवाय, नोख सरपंच मेघसिंह, डूंगर सिंह, मेघसिंह मोडरड़ी, भूरसिंह भाट, कालुसिंह, चैनसिंह, ओम भारथी, समाजसेवी स्वरूप शर्मा, गिरिधर तपकर आसकन्द्रा, चन्दनसिंह भाट, महावीर सोनी सहित सभी ग्रामवासी मौजूद हैं! कार्यक्रम के दौरान वीरांगना जतन कंवर को स्वामी प्रतापपुरी जी महाराज और केके शर्मा ने शॉल ओढाकर को सम्मानित किया! कार्यक्रम में शहीद पुत्र नाथुसिंह भाट, पूर्व राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष राणीदान सिंह, अजय पाल सिंह अवाय, नोख सरपंच मेघसिंह, डूंगर सिंह, मेघसिंह मोडरड़ी, भूरसिंह भाट, कालुसिंह, चैनसिंह, ओम भारथी, समाजसेवी स्वरूप शर्मा, गिरिधर तपकर आसकन्द्रा, चन्दनसिंह भाट, महावीर सोनी सहित सभी ग्रामवासी मौजूद हैं! कार्यक्रम के दौरान वीरांगना जतन कंवर को स्वामी प्रतापपुरी जी महाराज और केके शर्मा ने शॉल ओढाकर को सम्मानित किया! कार्यक्रम में शहीद पुत्र नाथुसिंह भाट, पूर्व राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष राणीदान सिंह, अजय पाल सिंह अवाय, नोख सरपंच मेघसिंह, डूंगर सिंह, मेघसिंह मोडरड़ी, भूरसिंह भाट, कालुसिंह, चैनसिंह, ओम भारथी, समाजसेवी स्वरूप शर्मा, गिरिधर तपकर आसकन्द्रा, चन्दनसिंह भाट, महावीर सोनी सहित सभी ग्रामवासी मौजूद हैं!
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।