40 रक्तदाताओं ने मतदान कर राष्ट्र निर्माण में किया योगदान |
October 21st, 2019 | Post by :- | 286 Views

हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट) :-   “पहले मतदान, फिर जलपान, और फिर रक्तदान” मुहिम के अन्तर्गत जैन यंग क्लब होडल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के संयुक्त तत्वावधान में लाईफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की मदद से जैन धर्मशाला होडल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 40 रक्तदाताओं ने पहले मतदान कर फिर रक्तदान किया।

शिविर की अध्यक्षता जैन यंग क्लब होडल के प्रधान रोहित जैन और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने की। शिविर का संयोजन अल्पना मित्तल, तरुण जैन, मोहित, गोयल दीपक गोयल, यमन जैन और रोहित जैन ने किया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

शिविर का शुभारम्भ जैन यंग क्लब होडल के निदेशक दीपक जैन, जैन समाज होडल के प्रधान मुकेश जैन और उप प्रधान गिर्राज जैन, पार्षद लखविन्दर सौरोत, जेवर महल के नीरज जैन  ने किया। विकास मित्तल ने  रक्तवीरों का धन्यवाद देते हुए बताया कि वर्तमान में रक्तदान को श्रेष्ठ दान कहा गया है। ठीक उसी प्रकार लोकतंत्र में मतदान भी श्रेष्ठ दान है। यदि आप रक्तदान करते हैं तो किसी एक व्यक्ति की जान बचाते हैं, लेकिन मतदान करते हैं तो आपके एक वोट से समृद्ध भारत का निर्माण हो सकता है। इसलिए सबसे पहले मतदान, उसके बाद में जलपान और फिर रक्तदान करें। रोहित जैन ने बताया कि  शिविर में आये सभी 40 रक्तदाताओ ने रक्तदान करने के साथ साथ मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग किया।

शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए दीपक गोयल, यमन जैन, डा.रविन्द्र, जगबीर, नेपाल सिंह मनीषा, कमलेश, विकल्प मित्तल , रुद्र नारायण मित्तल आदि ने विशेष सहयोग दिया।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review