तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कालका हल्का के साथ हुआ हमेशा भेदभाव ; लतिका शर्मा
October 18th, 2019 | Post by :- | 393 Views

पिंजौर (रोहित शर्मा) । हरियाणा की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कालका हल्का के साथ हमेशा भेदभाव ही हुआ है, कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल खत्म होने से पहले रायतन क्षेत्र के उपर एक ऐसा कानून थोप दिया था जिससे पूरा रायतन क्षेत्र ही पूरी तरह से प्रभावित हो जाता, कांग्रेस ने सत्ता से जाते समय पूरे रायतन क्षेत्र को इको-सेंसिटिव जोन में डाल दिया था, पूरे रायतन क्षेत्र पर इको-सेंसिटिव जोन की तलवार लटका दी थी जिसमें रायतन क्षेत्र के ग्रामिण अपनी ही जमीन पर कोई निमार्ण नही कर सकते थे, गांवो में पचायंत भी कोई काम नही करवा सकती, कोई उद्योग नही लगा सकते, खनन करने की अनुमति नही होती जिससे रायतन क्षेत्र के सारे विकास रूक जाते इन सभी कामों के लिए विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है जिसके लिए ग्रामिणों को बहुत सी कागजी कार्यवाई करनी पड़ती परन्तु हमने रायतन क्षेत्र पर कांग्रेस द्वारा लटकाई गई इको सेंसिटव जोन की तलवार को हटाने के लिए केन्द्र और प्रदेश के कई विभागो में जाकर काम किया आज रायतन क्षेत्र के गांव इस कानून से आजाद है यह बात जानकारी भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा रायतन क्षेत्र के गांवो में अपनी बैठको के दौरान दी शर्मा ने कहा कि कालका हल्का के सभी ब्लाको में करोड़ो की लागत से विकास कार्य हुए है जिनमें बहुत से ऐसे बड़े प्रौजेक्टो पर भी काम हुआ है जो आज तक की किसी भी सरकार ने यहां पर करवाने के लिए सोचा भी नही था, चाहे उसमें करोड़ो की लागत से बन रहा सुरजपूर-सुखोमाजरी बाईपास हो, अमरावती के सामने हाईवे पर रोड़ कट के लिए करोड़ो की लागत से बन रहा युवीपी (अडंर व्हीकलस पास), करोड़ो की लागत से बनने वाले पिंजौर-कालका रेलवे फाटक पर आरयुबी और पिंजौर-नालागढ़ रेलवे फाटक पर आरओबी और रायतन व दून क्षेत्र के सैंकड़ो गांवो में लिंक रोड़ व गांवो के अन्दर गलियो, नालियों में करोड़ो के काम करवाए गए है यह सभी काम हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने से ही संभव हुए है गांवो में बैठकों के दौरान जानकारी देते हुए भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा ने कहा कि पचंकूला जिला होते हुए भी हमारे कालका क्षेत्र में पिछली सरकारो में विकास नही हुए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रायपुरानी, पचंकूला से शुरूवात करके किसानो को मुआवजा दिया गया इसमें जगंली जानवरों द्वारा किए गए फसलों का नुकसान भी इसमें लिया गया है। लतिका शर्मा ने रायतन क्षेत्र के गांव निचला बुर्ज, बुर्ज, कोटियां, अम्बवाला, जल्लाह, केदारपुर, नंदपुर, जबरोट, धतोगड़ा, कजियाना, टोरन, भवाना और भैरियां गांव में बैठको सम्बोधित करके वोट मांगे, उसके बाद शर्मा ने पिंजौर की लेखुराम कालोनी, कालका टगरा कलीराम, कुरारी मौहल्ला, पपलोहा, कण्डियाला, बाड़, नगल रूटल, जोहलुवाल, खेड़ावाली, कालका रेलवे कालोनी और टिपरा रोड़ व गुगा माड़ी जहंा पर दर्जनो लोग लतिका शर्मा की मौजूदगी में शामिल हुए। केन्द्रीय का रोड़ शो कालका से शुरू होगा आज लतिका शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को दोपहर 1 बजे एक रोड़ शौ होगा जिसमें केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और रेस्लिंग स्टार दी खली खास तौर पर उपस्थित होगें और भाजपा के लिए वोट डालने के लिए अपील करेगें। रोड़ शो कालका रेलवे रोड़ से शुरू होकर कालका मेन बाजार से होते हुए पिंजौर मेन बाजार से निकलकर गार्डन तक जाकर समाप्त होगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review