षड्यंत्र रचकर फैक्ट्री एरिया में आगजनी करने वाले अस्थाई फायरमैन व अस्थाई ड्राईवर को पुलिस ने किया गिरफतार
January 21st, 2025 | Post by :- | 20 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि जयपुर पश्चिम के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई आगजनी की घटनाओं के मध्यनजर रखते हुए सभी थानाधिकारियों को मुखबीर तंत्र विकसित कर संदेहपुर्वक घटनाओं की जांच हेतु निर्देशित किया गया। इसी दौरान करधनी थानाधिकारी श्री हरीश सोलंकी को जरिये मुखबीरखास से एक महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त हुआ। मुखबीरखास की ईतला की तस्दीक संबंधित बीट कानि. श्री सायरमल न. 7110 से करवाने पर ज्ञात हुआ कि पिछले कुछ समय से रिको एरिया सरना डुंगर में हो रही आगजनी की घटनाओं को मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा किया जा रहा है जो वर्तमान में फायर स्टेशन में काम करते है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 52/25 दिनांक 11.01.2025 धारा 324 (4) (5), 326 (जी) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा जयपुर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबीरों की सहायता से एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई तो घटनास्थल के पास एक मोटर साईकिल हिरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस पर दो युवक घटना कारित करने के लिये आते व जाते हुये दिखाई देते हैं। सीसीटीवी फुटेज से इन अज्ञात आरोपियों का रूट मेप तैयार किया गया तो मोटर साईकिल सवारों का सरना डुगर के फायर स्टेशन की तरफ जाना पाया गया। उक्त मोटर साईकिल को काम में लेने वाले दो युवक विजय शर्मा और राहुल यादव को दस्तयाब कर घटना के बारें में सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों युवकों ने सरना डुगर की तीन अलग-अलग जगहो पर आगजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review