राजकीय विधि महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन
January 17th, 2025 | Post by :- | 301 Views

बीकानेर (रामलाल लावा ) राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर में “रोड सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स” विषय पर कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर भगवाना राम विश्नोई की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अनिल पांडे ने विधि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया उन्होंने अपने व्याख्यान की शुरुआत भागवत गीता के श्लोक के साथ की और विद्यार्थियों को सफलता के दो मंत्र बताएं दृढ़ निश्चय और कर्म योग उन्होंने कहा कि माता-पिता के लिए सबसे कीमती हीरा उनके अपने बच्चे होते हैं अतः आज के युवाओं को समझना चाहिए कि वह सड़क नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें उन्होंने आंकड़ों, चित्रों तथा वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटना के वीभत्स हादसों के बारे में बताया और समझाया कि किसी भी चीज का मूल्य आका जा सकता है लेकिन जीवन का नहीं उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के कई कारण हो सकते हैं जैसे सड़के खराब होना, गाड़ी खराब होना फिर भी किसी भी तरह का कारण हो किंतु मनुष्य अपने विवेक बुद्धि से होने वाली दुर्घटनाओं को रोक सकता है और उनसे हुई क्षति को कम कर सकता है उन्होंने विशेष रूप से सीट बेल्ट नहीं लगाने संबंधी दुष्प्रभाव से अवगत करवाया और साथ ही गाड़ी पर ज्ञान के अभाव में लगने वाले च चालानो के संबंध में भी विवरण दिया कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क-सुरक्षा संबंधी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया

इसके साथ ही महाविद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती मांडवी राजवी(सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर) ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की होने वाली आगामी वीडियो एवं रील संबंधी प्रतियोगिता के बारे में विद्यार्थियों को बताया एवं उससे संबंधित सभी नियमों की जानकारी दी

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम की संयोजक डॉ मीनाक्षी कुमावत ने बताया कि महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के आयोजन समय-समय पर करवाता रहता है आज के समय में युवा वर्ग का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों की जानकारी रखें तथा स्वयं भी आवश्यक रूप से उनकी अनुपालना सुनिश्चित करें कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. कुमुद जैन द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस दौरान महाविद्यालय का शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review