
अम्बाला:अशोक शर्मा
जिला नगर योजनाकार अम्बाला के दस्ते द्वारा गांव मुलाना, तहसील बराडा में लगभग 8 एकड़ (खसरा न0 44//21/2/2/2, 57//9/3, 10/1/1, 10/1/2, 11, 12, 58//6/1, 15/3, 6/2, 57//9/4, 74//16/2, 24, 25, 86//4/1, 5/1, 90//1/1) में अवैध रूप से विकसित की जा रही 3 अवैध कालोनियों में बनी कच्ची सडक़ों के जाल तथा नीव को पूर्णतया धवस्त कर दिया गया। मौके पर जिला नगर योजनाकार – रोहित चैहान (डयूटी मैजिस्ट्रेट), अभिषेक (कनिष्ठ अभियन्ता), रविन्द्र (फील्ड इन्वेस्टिगेटर) व भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला नगर योजनाकार रोहित चैहान ने आमजन से अपील की है कि भूमालिक/प्रोपट्री डीलर में कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं। अत: सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार से किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के प्रति चेताया तथा बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review