भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर और नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने विभिन्न कार्यों का किया शुभारंभ, नए झूले मिलने से बच्चों में दिखा गजब का उत्साह, फीता काटते ही दौड़ पड़े
January 14th, 2025 | Post by :- | 140 Views

✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद_मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर में विभिन्न कार्यों का पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने न्यू पुलिस लाइन कालोनी, आत्मानंद स्कूल, पुलिस थाना परिसर और नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के खेलकूद और मनोरंजन के लिए लगाए गए विभिन्न प्रकार के झूले का शुभारंभ किया। इस दौरान न्यू पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा भी मौजूद थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष में बने न्यू पुलिस लाइन में चबूतरा निर्माण की घोषणा की। वही शिशु मंदिर में पेवर ब्लॉक निर्माण, लैब सहित विभिन्न कार्यों के स्वीकृति की भी जानकारी उन्होंने दी इसके पहले भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि छात्र जीवन संघर्ष और प्रतियोगिता से परिपूर्ण होता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही यहां खेलकूद और मनोरंजन भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि नगर में लगातार विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। बच्चों के मनोरंजन के लिए संसाधन उपलब्ध होने पर उन्होंने सभी बच्चों को बधाई भी दी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि आज के समय में बच्चे शारीरिक खेलकूद से ज्यादा मोबाइल और वीडियो गेम में समय बिता रहे हैं। बच्चों में शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए उनका खेलकूद रुचि बढ़ाना जरूरी है। ऐसे में मनोरंजन के संसाधन उपलब्ध होने से बच्चों में खेलकूद के प्रति रुझान भी बढ़ेगा और मोबाइल आदि के प्रयोग से हुए दूरी भी बनाएंगे। उन्होंने आश्वासन भी किया कि खेल सामग्री के लिए जो भी सहयोग होगा वह करेंगे। इसके पहले नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने कहा कि मनोरंजन के साधन उपलब्ध होने से बच्चों को खेलकूद की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सत्यप्रकाश मानिकपुरी, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, सागर मयाणी, अजय रोहरा, धनराज विश्वकर्मा, सभपति विष्णु मरकाम, पार्षद प्रतिभा पटेल, विमल साहू, इंजी अश्वनी वर्मा भी उपस्थित थे इधर जैसे ही अतिथियों ने फीता काटकर झूले का शुभारंभ किया बच्चे उत्साह के साथ झूला झूलने दौड़ पड़े। बच्चों ने एक-एक करके सभी प्रकार के झूले का आनंद लिया और नगर पालिका अध्यक्ष गफू मेमन को उनके इस सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review