साईबर शील्ड के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने प्रदेश में दिया बडी कार्यवाही को अंजाम
January 13th, 2025 | Post by :- | 20 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर शील्ड अभियान के संबंध में श्रीमान बीजू जॉर्ज जोसफ पुलिस आयुक्त जयपुर ने बताया कि साईबर अपराधो की चुनोती से निपटने के लिये श्री कुँवर राष्ट्रदीप अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर निकट सुपरविजन में श्री अमित कुमार पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन मे श्री रोशन कुमार मीणा आईपीएस व श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के समन्वय से साईबर शील्ड अभियान की वृहत कार्यवाही हेतु श्री गणेश सैनी पुनि०, डीएसटी जयपुर पश्चिम, श्री सुनिल कुमार पुनि० थानाधिकारी मुरलीपुरा, श्री रतन सिंह उ०नि० थानाधिकारी कालवाड, श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत उ०नि० पुलिस थाना भॉकरोटा, श्री विमलेश कुमार उ०नि० पुलिस थाना बिंदायका, साईबर टीम जयपुर पश्चिम, साईबर युनिट जयपुर पश्चिम की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा साईबर अभियान साईबर शील्ड के तहत एनसीआरबी, डिजिटल स्त्रोतो से प्राप्त सुचनाए, मुखबीरो से प्राप्त आसुचनाओ आदि समस्त आसुचनाओ का संग्रहण कर वृहद मात्रा में गोपनीय रूप से रैकी की जाकर एक सघन अभियान आरंभ किया गया थाना करधनी, हरमाडा, बिंदायका, करणीविहार, भॉकरोटा, बगरू के थानो के प्रशिक्षित के हेड कानि० व कानि० को टीम में शामिल किया गया। इसी कार्यवाही के कम मे जयपुर पश्चिम के थाना बिंदायका, करधनी, कालवाड व हरमाडा मे की गई कार्यवाहीयो की एफआईआर दर्ज करवाई गई जिसमे कुल मुल्जिम गिरफ्तार किए गए तथा मोनिटर, सीपीयु किबोर्ड मॉउस लेपटॉप, मोबाईल एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, एलईडी राउटर, स्वीच, नोटबुक, नकद, सिम कार्ड, चार्जर, एचडीएमआई केबल, एचडीएमआई कनेक्टर, पावर केबल जब्त किए गए। अभी तक के अनुसंधान मे लगभग 30 करोड के फोड के साक्ष्य मिले है कार्यवाही के दौरान कुल 135 बैंक अकाउंट व 64 युपीआई आईडी 20 एटीम विद बैंक अकाउन्ट के ट्राजेक्शन सीज करवा दिए गए है। जिनमे और बडी संख्या मे फोड की राशी होने की पूर्ण आशंका है अनुसंधान आरंभिक चरण में है अग्रीम अनुसंधान मे फोड से संबधित साक्ष्य जुटाए जा रहे है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review