अधिशासी अधिकारी हनुमान शर्मा के प्रयासों से बदल रही टोडाभीम की सूरत
January 11th, 2025
| Post by :- Sita Ram Garg
| 31 Views
टोडाभीम के 3 मार्गों पर रोशनी के लिए लगेंगे 250 ऑक्टोनल पोल, अंधेरे से मिलेगी निजात, 24 सड़कों के निर्माण से 15 हजार से अधिक आबादी की राह होगी सुगम
टोडाभीम। नगर पालिका क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब तक बिजली, सड़क जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। इसके लिए नगर पालिका ने कार्य योजना तैयार कर काम भी शुरू करा दिया है। अब तक अंधेरे वाले तीन मार्गों पर रोशनी के लिए 90 लाख की लागत से 250 ऑक्टोनल पोल लगाए जाएंगे। इसके अलावा 17 वार्डों में डेढ़ करोड़ की लागत से सड़कों का काम पूरा होगा। यह सब कुछ अधिशाषी अधिकारी हनुमान शर्मा की पहल पर किया जा रहा है। सड़क बनने से 15 हजार से अधिक लोगों की राह सुगम होगी तो तीन मार्गों पर रोशनी से हजारों वाहन चालक और पैदल राहगीरों को रात में अंधेरे की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अधिशाषी अधिकारी हनुमान शर्मा ने बताया कि उन्होंने तीन माह पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है। छोटी नगर पालिका में सीमित संसाधन के बावजूद लोगों की समस्या के समाधान के लिए वे हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि घाटी से लेकर भीम पैलेस, मंडी मोड़ से बढ़पुरा जिंसी का पुरा, रंगलाल का पुरा जीएसएस से पुलिया तक रोशनी की सुविधा नहीं है। इन मार्गों से रोजाना 5 हजार से अधिक वाहन चालक और अन्य लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में रात में अंधेरे रहने पर दुर्घटना के अलावा लूटपाट आदि का भी डर बना रहता है, लेकिन अब 90 लाख की लागत से 250 पोल बिजली के लगने का काम होगा, जो कि एक माह में पूरा कर दिया जाएगा। इसी तरह शहर में 25 वार्डो में से 17 वार्डों में कई जगह सड़क खराब थी, इन जगहों पर भी डेढ़ करोड़ की लागत से काम शुरू कराया गया है। जो कि एक माह में पूरा हो जाएगा। हनुमान शर्मा ने बताया कि इनके अलावा सफाई व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है। आज तक रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था नहीं थी, इसे शुरू कराया गया है। घर घर कचरा संग्रहण के लिए चार नए ऑटो टीपर के प्रताव भेजे गए है। वर्तमान में 6 ऑटो टीपर से यह काम करवाया जा रहा है। जल्द ही 10 ऑटोटीपर होने से सफाई बेहतर होगी और वार्ड वासियों को सुविधा मिलेगी।
…जल्द आयेगी फायर बिग्रेड और जेसीबी मशीन…
नगर पालिका में अब तक जेसीबी मशीन और फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं है। ऐसे में परेशानी होती है, लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो नगर पालिका में जेसीबी और फायर बिग्रेड वाहन आ जाएगा। इनके प्रस्ताव बनाकर भेज दिए गए हैं। यही नहीं पुरानी कचहरी के पास नया सद्भावना केंद्र बनाया गया है। इसमें जरूरत के सामान छोड़े जा सकते है और यहां से जरूरत मंद सामान ले जा सकते हैं।
आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review