
नारायणगढ़:अशोक शर्मा। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर वार्ड 03 नारायणगढ के आरओ एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें एआरओ एवं बीडीपीओ जोगेश कुमार के अलावा इस चुनाव में खड़े उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
आरओ एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 0 3 नारायणगढ के चुनाव के लिए 9 बूथ बनाये गये है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को लेकर 10 जनवरी 2025 तक वोट बनवाई जा सकती है। उन्होंने चुनाव में खड़े उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधीयों से कहा कि वे इस चुनाव को निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग दें और भाईचारे के साथ अपना चुनाव प्रचार करें। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को चुनाव होगा और चुनाव से 48 घण्टे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। उन्होने कहा कि गाईड लाइन का सभी उम्मीदवार पालन करें और उसके अनुसार ही अपना चुनाव प्रचार करें तथा एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचे। जिससे कि आपसी प्रेम और भाईचारा खराब न हो।
इस अवसर पर एआरओ एवं बीडीपीओ जोगेश कुमार ने कहा कि नई वोट बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी के बाद फाइनल मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आपसी द्वैष वैर भाव न हो और इस बात को ध्यान में रखा जाए। इस अवसर पर चुनाव कार्यालय से नीलम व सरताज भी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review