महामंत्री अनिल चंद्राकर बने भाजपा के नए जिला अध्यक्ष चुनाव अधिकारी श्रीचंद सुंदरानी ने पार्टी कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच की घोषणा 
January 7th, 2025 | Post by :- | 37 Views

✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

गरियाबंद_भाजपा संगठन को नया जिला अध्यक्ष मिल गया हैं। महामंत्री अनिल चंद्राकर भाजपा के नए जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव अधिकारी ने श्रीचंद सुंदरानी ने जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर चुनाव प्रभारी श्रीचंद सुंदरानी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि प्रदेश ने तय किया था चुनाव आम सहमति और राय शुमारी से संपन्न हो। 21 दावेदार के नाम आए थे जिसमें सभी प्रमुख पदाधिकारी से चर्चा कर पांच नामों का पैनल जिले से राजधानी और फिर दिल्ली भेजा। जहां से एक नाम राय होकर आया है। जिसकी आज घोषणा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा की पार्टी ने बीते एक साल अच्छा काम किया है। विधानसभा और लोकसभा में जीत मिली। अब निकाय चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करना है इसके पहले पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि मेरा सौभाग्य रहा कि पार्टी ने मुझे पांच साल के लिए सेवा का अवसर दिया। मैंने पूरे निष्ठा और कर्तव्य के साथ पार्टी संगठन के लिए कार्य किया। बीते पांच साल में पार्टी कार्यक्रमों में मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैने सभी साथ लेकर चलने का प्रयास किया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी हर मोर्चे में साथ दिया। प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश और कार्यक्रमों को जमीन स्तर तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा की काम करने वाले योग्य कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की कोशिश की है। आगे भी पार्टी स्थान दे ऐसी कामना करता हूं उल्लेखनीय है की इसके पहले श्री चंद्राकर दो बार लगातार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके है। करीब 20 वर्ष से अधिक समय से पार्टी के विभिन्न दायित्वों का सकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करते आ रहे है इस दौरान प्रमुख रूप से राजिम विधायक रोहित साहू, जिला संगठन प्रभारी किशोर महानंद, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व विधायक डमरुधर पुजारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी बेहरा, सहित मंच एवम् कार्यालय में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दी।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review