जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुये बताया है कि परिवादी मुकेश कुमार पुत्र पेमाराम जयपुर ग्रामीण ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा पुत्र दिक्षांत उम्र 4 वर्ष मेरी पत्नी सरिता के साथ सो रहा था। सवेरे करीब 6 बजे के आसपास उठा तो मेरी पत्नी सरिता जो कि वह उठकर कामकाज में जुट गई तथा मेरी नजर मेरी पत्नी की चारपाई पर पड़ी तब बच्चा कंबल में लिपटा हुआ था। मेरी मां मोहनी देवी दूध लेकर मेरे बेटे दिक्षांत को पिलाने गई तब बच्चा पीला रंग का एवं जकड़ा हुआ था। उठाने पर वह उठा नही तो हम उसको सरकारी अस्पताल किशनगढ़ रेनवाल लेकर पहुंचे तो चिकित्सको ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। दिनांक 19.11.2024 को मैं खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो गया। कमरे में मेरी पत्नी व मेरा बच्चा भी सो रहा था। रात्री में कमरे में हमारे अलावा कोई भी मौजुद नही था। मेरे बेटो को मेरी पत्नी सरिता ने ही गला दबाकर हत्या की है। आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियाँ व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त जोबनेर प्रियंका वैष्णव के सुपरवीजन व सुरेन्द्र कुमार पु.नि थानाधिकारी रेनवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आसूचना संकलन कर बालक की माता सरिता से गहनता से पूछताछ की तो बताया की मैं मेरे बच्चे के साथ मेरे पीहर जाना चाहती थी लेकिन मेरे पति ने मेरे को मना कर दिया जिस पर मेरे को गुस्सा आ गया और मैने मेरे बालक की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी महिला सरिता द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर पर दिनांक 20.11.24 को गिरफ्तार किया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review