जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । जयपुर शहर मे माह नवम्बर, दिसम्बर मे देश/विदेश से काफी संख्या में पर्यटको का आवागमन रहता है। जिससे शहर के मुख्य मागों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं मुख्य बाजारो में यातायात का अत्यधिक दबाव बना रहता है। विशेष कर चारदीवारी मे ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों व धार्मिक स्थलों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। आमजन एवं पर्यटको को सुगम यातायात उपलब्ध करवाने हेतु आमेर एवं चारदीवारी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था निम्ननानुसार रहेगी।
*यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर रामगढ़ मोड से आमेर की तरफ सामान्य यातायात जा सकेगा। परन्तु आमेर से रामगढ मोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आमेर से आमेर तिराहा दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
*चारदीवारी क्षेत्र में अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलतागेट, रामगढ़ मोड, संजय सर्किल से मिनी/सिटी बसो का प्रवेश निषेध रहेगा। इन बसों को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।
*चारदीवारी क्षेत्र में आने वाली पर्यटक बसो का प्रवेश एवं निकास दिल्ली बाईपास से धोबीघाट से रहेगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review