डीएवी सीनीयर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित किया।
November 30th, 2024 | Post by :- | 35 Views

नारायणगढ़/अम्बाला:अशोक शर्मा। एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्यक करना चाहिए। रक्तदान एक महादान है, जिसकी पूर्ति रक्तदान करके ही की जा सकती है। डीएवी सीनीयर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में एसडीएम ने स्वयं भी रक्तदान किया और दूसरें लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होने कहा कि वे अब तक लगभग 10 बार रक्तदान कर चुके है और भविष्य में भी वे नियमित तौर पर रक्तदान करते रहेगें। उन्होने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति तीन मास बाद दोबरा से रक्तदान कर सकता है और उनका भी यह प्रयास रहेगा कि वे भी तीन मास बाद फिर से रक्तदान करेगें। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय में भी रक्तदान कैम्प का आयोजन किया जाएगा और इस अभियान के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें ईश्वर का शुक्रिया करना चाहिए कि उसने हमें स्वस्थ्य शरीर दिया है और हम रक्तदान कर किसी बिमार व दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करने में अपना सहयोग दे सकते है। उन्होने कहा कि जब भी आपके आस पास के क्षेत्र में रक्तदान कैम्प का आयोजन हो तो प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति उसमें रक्तदान अवश्य करे।
उन्होंने रक्तदान कैम्प के आयोजन के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल तथा प्रिंसीपल आरपी राठी व पंजाब नैशनल बैंक नारायणगढ़ की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समाज सेवा के कार्यो से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।

बता दे कि आज डी॰ए॰वी॰ विद्यालय में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर .पी .राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस शिविर को पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक राहुल सिंह रावत के सौजन्य से लगाया गया।
प्रिंसीपल ने बताया कि यह शिविर ब्लड बैंक सिविल अस्पताल, अंबाला के तत्वाधान में डॉक्टर प्रवीण कुमार और डॉ. साक्षी व उनकी टीम के दिशा-निर्देशन में लगाया गया। शिविर में एसडीएम, नारायणगढ शाश्वत् सांगवान (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि एसडीएम शाश्वत् सांगवान को पुष्पगुच्छ देकर और ओउ्म का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस शिविर में प्रधानाचार्य आरपी राठी ने भी रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया । स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों व अन्य नागरिकों ने भी बढ़-चढक़र रक्तदान किया । अभिभावकों में दो माताएँ मोनिका और गौरा ने रक्तदान करके महिला सशक्तीकरण का परिचय दिया। शिविर में 76 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review