विशेष लोक अदालत में रखे गए पुराने लम्बित 50 मामले।
November 9th, 2024 | Post by :- | 23 Views

अंबाला:अशोक शर्मा।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से विधिक सेवाएं दिवस के उपलक्ष्य में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा कंचन माही की अध्यक्षता में लगाई गई। इस विशेष लोक अदालत में 50 अतिरिक्त पुराने लम्बित केस रखे गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम प्रवीन ने शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लोक अदालत के मद्देनजर उपयुक्त इंतजाम किए गए थे। इस विशेष लोक अदालत को लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन शिवदेव शर्मा का स्पेशल बैंच बनाया गया था। इस बैंच के पास 50 अतिरिक्त पुराने लम्बित केस रखे गए। इसमें से 2 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। इसमें एक प्रोपर्टी का दावा जोकि अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मनजीत पाल कोर्ट में लम्बित था तथा दूसरा अंडर सैक्शन 133 चैक बाउंस का था जोकि ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट ध्रूव सैनी की कोर्ट में लम्बित था।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत के मद्देनजर लोगों को एक जल्दी न्याय की उम्मीद थी जोकि लोगों को इस लोक अदालत के माध्यम से दिया गया। इस लोक अदालत में लोग काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश कंचन माही के मार्गदर्शन में दो बार जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबधी प्री-लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थाई लोक अदालत में निपटाए जा सकते हैं। इस लोक अदालत के लिए किसी भी कार्य दिवस पर एडीआर सैंटर में मुकदमो को लगाया जा सकता है। इसकी जानकारी के लिए हैल्पलाईन नम्बर 0171-2532142 व 9991112660 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि लम्बित मुकदमें लोक अदालत में रखवाकर तथा प्री लिटिगेशन स्टेज पर भी प्रार्थी निपटारा करवा सकते हैं। जिससे आपसी समझौते से मुकदमें का निपटारा होकर भाईचारे की भावना बढती है, समय व धन की बचत होती है तथा इसके अलावा लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती। अब 14 दिसम्बर 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भी सभी प्रकार के मुकदमों का निपटारा किया जाएगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review