अंबाला:अशोक शर्मा। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज नेे आज विपक्ष व अन्य को कटाक्ष कर घेरते हुए कहा कि कहा ‘‘दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे यह गलत काम करवाती हैं लेकिन मेरा नाम भी अनिल विज है, जैसे महावीर का नाम लेने से भूत-पिशाच भाग जाते हैं वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं’’
कैबिनेट मंत्री शनिवार को अंबाला में गांव कलरहेड़ी धर्मशाला के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां पर एक अच्छी धर्मशाला बनाई जाएगी और यदि ओर भी धनराशि लगानी होगी तो लगाई जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने आज अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में 1.65 करोड़ रुपए की लागत से पांच कम्यूनिटी सेंटरों व धर्मशालाओं का शिलान्यास अपने कर-कमलों से किया। उन्होंने कलरहेड़ी में 25 लाख रुपए की लागत से कश्यप धर्मशाला, नग्गल नग्गल में 65 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर, करधान में 25 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर, खोजकीपुर में 25 लाख रुपए की लागत से हरिजन धर्मशाला, और रामपुर सरसेहड़ी में 25 लाख रुपए की लागत से धर्मशाला का शिलान्यास अपने कर-कमलों से किया और सभी को इसकी बधाई दी।
‘यह जो लोग अपनी ताकत से जनता को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं उनको अंबाला छावनी की जनता ने सबक सिखा दिया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘‘किसी के करने से कुछ नहीं होता, लोगों को इस बात को मानना चाहिए अगर कर सकते हो तो कुछ भले का काम करो, जनता के हित का काम करो। उन्होंने कहा कि ‘‘यह जो लोग अपनी ताकत से जनता को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं उनको अंबाला छावनी की जनता ने सबक सिखा दिया और उनको सबक सीख भी लेना चाहिए कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘यह जो ईश्वर का चक्र चल रहा है इसको कोई नहीं रोक सकता उसने जो जो काम जहां जहां निश्चित कर दिए, मानव की तो ताकत है नहीं कि उसको रोक सकें।
उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला चुनाव से पहले ही मंजूर हो गई थी और इसके अलावा नौ धर्मशालाएं और भी चुनाव से पहले मंजूर हो गई थी, टेंडर भी हो गए थे, वर्क भी अलाट हो गए थे लेकिन कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए यह कार्य रोक दिए थे। उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य रोके नहीं होते तो अब तक यह धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गई होती और आज हम इनका उद्घाटन करते।
20 सडकें हमने शुरू करवा दी हैं’ – विज
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘‘पांच धर्मशालाओं का शिलान्यास आज उनके द्वारा किया गया ह है और ऐसे ही पांच का शिलान्यास रविवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 सडकों का निर्माण कार्य हमने शुरू करवा दिया है और अंबाला छावनी की सडक़ों, गलियों और नालियों की मरम्मत करने के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है और जल्द यह कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा नेता किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, रामबाबू यादव, नरेन्द्र राणा, फकीरचंद सैनी, भारत कोछर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Bhi
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review