गंगापुर सिटी के पुरानी अनाज मंडी में चल रहा विंटर मेला, बीकानेर की नमकीन पापड़ और लुधियाना के रेडीमेड गारमेंट लोगो की बने पसंद अन्य उत्पाद भी बिक्री जोरो पर
November 8th, 2024 | Post by :- | 45 Views

गंगापुर में चल रहा विंंटर कार्निवल मेला परवान पर, बीकानेर की नमकीन-पापड व लुधियाना के कंबल-रजाई व रेडीमेड कपडे लोगों को रास आ रहे
गंगापुर सिटी। शहर की पुरानी अनाज मंडी में चल रहा विंटर कार्निवल मेला पूरे परवान पर हैं। मेले में प्रतिदिन शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। मेले में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के आ इटम मिल रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं के सौंन्दर्य प्रसाधन व बच्चों के खाने पीने का सामान भी मिल रहा है। मेले में रात 10 बजे तक लोगों का हुजूम बना हुआ है। लोगों का कहना है कि एक ही छत के नीचे सस्ती दर पर सामान मिलने के कारण यह मेला काफी लोकप्रिय बना हुआ है।
मेला प्रबंधक कृष्णा शुक्ला ने बताया कि वे हर साल मेला लगाने के लिए गंगापुर में आते हैं और जनता का प्यार उन्हें मिलता है। इसी कारण इस बार भी दीपावली के 10 दिन पहले से मेला पुरानी अनाज मंडी में लगाया हुआ है। मेले में बीकानेर से आए रामनारायण शर्मा की ओर से लगाई गई स्टॉल पर नमकीन, पापड, भुजिया, भुसावर का मुरब्बा व अचार उपलब्ध हैं। लुधियाना से आए जीतू भाई की दुकान पर रेडीमेड कपडे छूट के साथ दिए जा रहे हैं। भगत कुमार की स्टॉल पर आगरा की फेंसी चप्पल व जूते उपलब्ध करवा जा रहे हैं। गोविंद कुमार की स्टॉल पर घर गृहस्थी के एक हजार से अधिक आइटम उपलब्ध करवा हुए हैं। दीप कुमार की स्टॉल पर बॉम्बे की ज्वलैरी उपलब्ध हैं। मोहित शुक्ला की स्टॉल पर हरियाणा पानीपत के कंबल व रजाई उपलब्ध हैं। हजारों वैरायटी में अन्य सामान भी बेचे जा रहे हैं। राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की स्टॉल पर जयपुर के चूरन, चटनी, बच्चों के खाने के सामान उपलब्ध हैं। हेमंत कुमार की स्टाल पर बॉम्बे की भेलपूरी दी जा रही है। वकील कुमार की स्टॉल पर रसराज आयुर्वेदिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। महताब भाई की ओर से लुधियाना के जाकिट, पायजामा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review