अम्बाला:अशोक शर्मा।। आयुक्त नगर निगम व एडीसी सचिन गुप्ता ने आज प्रात: अम्बाला शहर व अम्बाला सदर में सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अम्बाला शहर की कपड़ा मर्किट, नदी महौल्ला व सैक्टर 7 में सफाई कार्य सन्तोषजनक पाये न जाने पर उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये कि इन सभी स्थानों पर तुरन्त सफाई करवाना एवं गन्दगी वाले स्थानों पर कूड़ेदान रखवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कूड़े का निर्धारित समय में उठान करने के लिये सभी वार्डों / एरिया में आवश्यक ट्रैक्टर ट्राली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा आयुक्त ने अम्बाला शहरवासियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने घर का कुड़ा खुले में न डालकर कुड़ेदान में ही डाले ।
इसके उपरान्त आयुक्त सचिन गुप्ता ने नगर परिषद, अम्बाला सदर में सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर क्षेत्र में कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त न पाए जाने पर उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक नगर परिषद, अम्बाला सदर को उक्त गन्दगी वाले स्थानों पर तुरन्त सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद आयुक्त एवं एडीसी सचिन गुप्ता व संयुक्त आयुक्त नगर निगम पुनीत ने अम्बाला शहर व अम्बाला सदर की मार्किट एसोसिएशन अम्बाला शहर के साथ बैठक ली। बैठक में सभी एसोसिएशन के प्रधान शामिल हुए व उन्होंने आयुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। जिस पर आयुक्त ने इन सभी समस्यायों का संज्ञान लेकर शीघ्र समाधान करने हेतू सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है। आयुक्त ने सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को अपील की कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाये रखे और वे साफ सफाई में अपना सहयोग करें तथा वे अपने आस पास के सभी लोगों को जागरूक भी करें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review