महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज में मां भद्रकाली का शोभायात्रा सोमवार दोपहर में नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। इस दौरान युवाओं ने कंधे पर मां भद्रकाली की प्रतिमा रख कर परंपरागत तरीके से नगर भ्रमण किया।
शोभायात्रा प्राचीन मां काली मंदिर परिसर से निकल कर कोल्हुई तिराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, सहजनवा बाबू रोड, गल्ला मंडी, डाकघर रोड, रेलवे स्टेशन परिसर, रेलवे स्टेशन रोड, थाना रोड कलवारगढ़, कोल्हुई रोड, मेन रोड, सहित संपूर्ण कस्बे में भ्रमण के बाद शाम को वार्ड नंबर 12 शहीद स्मारक नगर स्थित शिवालय तालाब में विसर्जन किया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने डीजे व ढोल नगाड़ों के धुन पर नृत्य किया। तथा जयकारो के साथ पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय हुआ।
शोभायात्रा में स्थानीय अखाड़ा कलाकारो ने अनेक हैरत अंगेज कारनामे प्रस्तुत किए। साथ ही बजरंग बली, मां काली, राधाकृष्ण, शंकर पार्वती की मनमोहक झांकी भी शामिल रही।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मां भद्रकाली की प्रतिमा का आरती उतार कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, वरिष्ट नेता दिलीप चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर, ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, रवि वर्मा, अमित जायसवाल, सूरज सिंह, संजय, मोहित वर्मा, श्याम, प्रिंस जायसवाल, शिवा जायसवाल, ओमकार जायसवाल, लकी, विष्णु, गोविंद, दीपांकर, रोहन चौधरी, करन चौधरी, सभासद दिलीप गुप्ता, जेपी गौंड, रवि यादव, प्रद्युमन सिंह, मनोज जायसवाल, अनूप चौरसिया, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र चौरसिया, शिवप्रसाद चौरसिया, झीनक विश्वकर्मा, काजू कन्नौजिया, सन्नी रैना, परशुराम पाल सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review