लोकहित एक्सप्रेस।
पिंजौर (हरपाल सिंह)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल सभा द्वारा आयोजित छठपूजा महोत्सव कालका स्थित सुकना नदी के पावन तट पर थाने के बगल में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। संयुक्त जानकारी देते हुए सभा संयोजक मृणाल यादव, प्रधान विश्वम्भर पाठक, संरक्षक सुभाष मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार अमरीश शर्मा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट अशोक बाल्यान व राजेश्वर सिंह ने बताया कि परम पवित्र छठपूजा आगामी 5 नवम्बर को नहाय-खाय से शुरू होगी एवं 6 नवम्बर को छोटी छठपूजा तथा 7 नवम्बर को सभी व्रतधारी घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ देंगे तथा 8 को ऊगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत की समाप्ति की जाएगी। इन्होंने आगे बताया कि छठपूजा आयोजन परम पूज्य बालयोगी महाराज के सानिध्य में संपन्न कराई जाएगी एवं 101 थालियों से सुसजित मां गंगा जी की भव्य आरती की जाएगी तथा हल्का विधायक शक्ति रानी शर्मा एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इन्होंने आगे बताया कि आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है व घाट बनवाने का काम भी सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की देख-रेख में हरियाणा सरकार के मार्फत सिंचाई विभाग द्वारा करवाया जा रहा है, जोकि 5 नवम्बर तक पूजा करने योग्य बनकर तैयार हो जाएगा। इन्होंने इस आयोजन में सहयोग करने के लिए सरकार एवं हल्का एमएलए तथा कार्तिकेय शर्मा का धन्यवाद किया। इस मौके रोहित गुप्ता, धर्मबीर सिंह, रामायण चौधरी, अंजनी झा, अलख निरंजन चौबे, सिधांत तिवारी, मनोज पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, विनय जयसवाल, पंकज तिवारी, राजेश सिंह, चुनूं मिश्रा, एम पी तिवारी, योगेन्द्र तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review