जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व तैजस्वनी गौत्तम ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व के थाना बौत्रो में वाहन चोरी की बढ़ती वारदाते एवं आवारा टाईप घूमने वाले बदमाशो पर अंकुश लगाने हेतू आशाराम चौधरी,अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपुरविजन एवं आदित्य पुनिया सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के दिशा निर्देशन में जिला जयपुर जयपुर पूर्व के समस्त धानाधिकारियों को वाहन चोरो की धर पकड एवं आवारा टाईप घूमने वाले बदमाशो के लिये टीमें गठित कर गिरफ्तार कर बढ़ती वारदातो पर अकुंश लगाने हेतु एवं आवारा टाईप घूमने वाले बदमाशो की घर पकड हेतु निर्देशित किया गया था। थाना बजाज नगर ईलाका में दुपहिया वाहन व चोपाहिया वाहन चोरी करने वाले चोरो एवं आवारा टाईप घूमने वाले बदमाशो की धरपकड हेतु ममता मीना पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में कार्यालय अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व की टीम के सदस्य रामलाल हैड कानि,रोहिताश कानि,हरिचंद कानि एवं थानाधिकारी कानोता उदय सिंह व कानोता थाने के कानि सुरेश, सुरेन्द्र कुमार नाचरा तथा थाना बजाज नगर के रामवीर बघेल हैड कानि, रामवतार कानि की गठित की गई। टीम के सदस्यो द्वारा दिन रात थाना बजाज नगर ईलाका तथा जयपुर पूर्व के समस्त थाना क्षेत्रों लगे सैकडो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे गये तथा आवारा टाईप घूमने वाले बदमाशो के फुटेज के आधार पर मुखबिर किये गये एवं आधुनिक तकनिकीयो को प्रयोग करते हुए ट्रेडिशनल पुलिसिंग के द्वारा वाहन चोरो को चिन्हीकरण किया गया। स्पैशल टीम के सदस्यो द्वारा दिन रात लगातार कडी मेहनत एवं लगन के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर से कार्यालय अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के कानि रोहिताश को कुख्यात वाहन चोर विश्राम उर्फ राजुकमार मीणा अपने अन्य साथियो के साथ कानोता रोड एक बिना नम्बरी चोरी की ईको कार को बेचने की फिराक में घूम रहे है। उक्त प्राप्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पूर्व से रवानाशुदा टीम के सदस्य रामलाल हैड कानि, रोहिताश कानि, हरिचंद कानि कानोता ईलाके से रवाना होकर कानोता रोड पर पहुँचे जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया की बिना नम्बरी कार में 4 संदिग्ध शख्स बैठे हुए दिखाई दिये जिनको हमराही जाप्ता की मदद से डिटेन किया जाकर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम 1. विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा पुत्र स्व. फैलीराम मीणा 2.चेतराम मीणा पुत्र रामेश्वर प्रसाद मीणा 3.शेलेश मीना पुत्र स्व. जमना लाल मीणा 4. मोहन बैरवा पुत्र स्व. हंसराज बताया। जिनके पास मिली बिना नम्बरी कार के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो कोई कागजात नहीं होना बताया। जिनसे गहनतापूर्वक पूछताछ की तो उक्त ईको कार को थाना बजाज नगर ईलाके से पिछले माह चोरी करना बताया और बैचने की फिराक में घूमना बताया। तथा मौके पर वाहन चोर विश्राम तर्फ राजकुमार मीणा से टीम द्वारा गहन शख्ती से पूछताछ करने पर एक चोरी की मोटरसाईकिल अपने स्वंय के किराये के मकान में खड़ी होना बताया। उक्त टीम द्वारा उच्चाधिकारियो से हालात अर्ज किये गये तथा थाना बजाज नगर कीबटीम को तलब किया जाने पर टीम के सदस्य मौजूद आये जिनको बिना नम्बरी ईको कार व चारो शख्सो को सुपुर्द कर कानोता ईलाके से रवाना होकर थाना बजाज नगर पर लेकर आये। तथा बिना नम्बरी ईको कार के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर के आधार पर राजकॉप वेबसाईट पर चैक करने पर उक्त वाहन थाना बजाज नगर जयपुर पर दर्ज प्रकरण बीएनएस का माल मशरूका होना पाया जाने पर शख्स विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा, चेतराम मीणा, शैलेश मीणा व मोहन बैरवा से अलग अलग पूछताछ की गई तो शख्सो ने पिछले माह एजी कॉलोनी रोड पर एक मकान के सामने से चोरी करके ले जाना स्वीकार करने पर उक्त आरोपीगणो को जरिये अलग अलग गिरफतार किया गया तथा मुल्जिमान के कब्जे से एक बिना नम्बरी ईको कार आर जे 14 सीवी 4778 को बजह सबूत जब्त किया गया। प्रकरण में गिरफ्तारसुदा मुल्जिमान ने पूछताछ के दौरान जयपुर शहर के थाना मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, खो नागौरियान, बजाज नगर, शिप्रापथ्य, विधायकपुरी, शिवदासपुरा व दौसा कोतवाली व अन्य थाना ईलाको से करीब कई दर्जनो मोटरसाईकिले चोरी करने की वारदाते करना स्वीकार किया है। जिनको न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया गया तथा मुल्जिमानो के कब्जे से चोरी की 18 मोटरसाईकिले बरामद कर धारा 108 बीनएसएस के तहत जब्त की गई है तथा एक बिना नम्बरी ईको कार को थाना हाजा
के मुकदमे में जब्त की गई है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा, चेतराम मीणा, शैलेश मीणा व मोहन बैरवा शराब पीने व स्मैक का नशा करने के आदि है जो नशा करने के लिए मोटरसाईकिले व चोपहिया वाहन चुराकर मिस्त्री मोहन बैरवा को देकर चोरी की मोटरसाईकिलो के पार्टस औने पौने दामो में बेचकर नशा करने का शौक पूरा करते है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review