नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के लोगों के लिए काफी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है—डॉ पवन सैनी।
November 2nd, 2024 | Post by :- | 31 Views

नारायणगढ़,/अंबाला:अशोक शर्मा।। श्री विश्वकर्मा मंदिर नारायणगढ़ में भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर प्रधान अरविंद धीमान की अध्यक्षता में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने सभी देशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की अनेकानेक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने निर्माण और सृजन से जुड़े सभी हुनरमंद एवं परिश्रमी साथियों को विशेष नमन करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में आपका अप्रतिम योगदान रहने वाला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के लोगों के लिए काफी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। हरियाणा में भगवान श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का निर्माण भी किया गया है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश बिंदल व मंदिर के संरक्षक जसविंदर धीमान, महासचिव अनिल धीमान, कैशियर अश्वनी धीमान, उप प्रधान गरीब दास भी मौजूद रहे।
मंच संचालन सुरेन्द्र धीमान ने किया। हवन समारोह में राकेश धीमान व उनकी धर्मपत्नी ने मुख्य यजमान के रूप में शिरकत की।
नितिन धीमान की पार्टी द्वारा धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
डॉ पवन सैनी ने सरकार की ओर से विश्वकर्मा धर्मशाला की मरम्मत आदि करवाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
समारोह में शहर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रवीण धीमान, विकास धीमान, कमल धीमान, सोनू धीमान, राजेश धीमान, हरीश धीमान, जसविंदर धीमान, अनुज धीमान, एडवोकेट विकास धीमान, अर्पित अनाम, अमर नाथ, राजिंदर धीमान गोलू, राम करण धीमान, चमन लाल, पार्षद रानी धीमान, पार्षद राजेश धीमान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review