अमलीपदर तहसील क्षेत्र ग्राम दाबरीगुडा़ में मंगधा यादव समाज के द्वारा मनाया गया जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा
November 2nd, 2024 | Post by :- | 338 Views

 

✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र ग्राम दाबरीगुडा़ में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया इस विशेष अवसर पर चार गढ़ क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान श्री गोवर्धन की पूजा-अर्चना की इस कार्यक्रम में मंगधा समाज के लगभग सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे विशेष अतिथि के रूप में समाज के राज्य महासचिव श्री मनोज यादव की विशेष उपस्थिति रही आयोजन स्थल पर सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया था और पूरे दिन भक्ति व श्रद्धा का माहौल बना रहा पूजा कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के प्रमुख पुजारियों ने मंत्रोच्चार और गोवर्धन पर्वत की महिमा का गुणगान किया पूजा में शामिल श्रद्धालुओं ने गायों की पूजा की और अन्नकूट भोग का आयोजन कर भगवान गोवर्धन को अर्पित किया इसके बाद अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में उड़ीसा के नवापारा जिला कालाहांडी जिला नवरंगपुर जिला सहित महासमुंद बागबाहरा क्षेत्र से भी भक्त जनों का उपस्थिती रहा खड़ियार से आए हुए एक महिला मेहमान ने गर्भ में रहते समय ही बच्चों को किस तरह से संस्कार दिया जा सकता है उसके बारे में बताएं व समाज के जो बच्चे हैं उनका शिक्षा के प्रति सजग रहने का उपाय भी बताएं ताकि समाज आने वाले दिनों में और भी आगे बढ़ सके व समाज के लोग नौकरी पैसा के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हो सके और राजनीति क्षेत्र में जो भी व्यक्ति है उन्हें पूर्ण तरह से समाज की तरफ से सहयोग कर ने की अपील की कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं जिनमें स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया आयोजन के सफल संचालन में स्थानीय प्रशासन और ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा जिन्होंने कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस आयोजन से चार गढ़ के सभी श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा और उन्होंने इस पर्व को सामूहिक रूप से मनाकर धार्मिक एकता का संदेश दिया।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review