कुरुक्षेत्र 28 अक्तूबर – उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि जिला में धान की खरीद का कार्य जारी है। गत दिवस तक जिले की मंडियों में 9 लाख 49 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद सरकारी व निजी एजेंसियों द्वारा की गई। खरीदी गई धान का उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं। गत दिवस तक 8 लाख 35 हजार मीट्रिक टन धान का उठान कार्य किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शेष धान उठान का कार्य शीघ्र अति शीघ्र कर लिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 22 मंडियां है, जिनमें यह खरीद का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 88 प्रतिशत लिफ्टिंग का कार्य किया जा चुका है और 88 प्रतिशत किसानों को धान की अदायगी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को अब तक 1877 करोड़ रुपए की राशि की अदायगी हो चुकी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 7 लाख 41 हजार मीट्रिक टन धान, हैफेड द्वारा 2 लाख 7 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा गया। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान को सुखाकर मंडियों में लेकर आएं ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Lokhit Express (WhatsApp Link )
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review