सोनीपत के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी :- विधायक निखिल मदान
October 23rd, 2024 | Post by :- | 79 Views

सोनीपत से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट

सोनीपत विधायक निखिल मदान ने कहा कि जिला सोनीपत के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उनका शुरुआत में यही प्रयास है कि जहां भी सीवरेज और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समस्या है तो उसको चिन्हित करके दूर किया जाये। उन्होंने कहा कि शहर में एक भी सडक़ या गली टूटी हुई नजर नहीं आएगी। यह बात उन्होंने बुधवार को ट्यूलिप अस्पताल वाली गली में नगर निगम द्वारा 60 लाख रूपये की लागत से नई सीवरेज लाइन डालने और गली को सीसी (सीमेंटेड कंक्रीट) से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ करने के दौरान कही।
विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं होगी और आने वाले समय में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी। सभी विकास कार्य बिना भेदभाव के किए जा रहे हैं, और जो भी समस्याएं सामने आती हैं, उनका समाधान प्राथमिकता पर किया जाता है। उन्होंने संबंधित वार्ड पार्षदों को विकास कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया और ठेकेदारों को किसी भी लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी।
इस मौके पर ट्यूलिप अस्पताल से डॉ अनुराग अरोड़ा, टीपी स्कीम वेलफेयर प्रधान गोपाल खत्री व उप—प्रधान राजबीर जोगी, वार्ड नम्बर 10 के पार्षद महेश लूथरा, निरंजन कुमार, विभागीय अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review