अंबाला:अशोक शर्मा। एसडीएम सतिंदर सिवाच ने कहा कि किसान पराली की गांढ बना कर प्रति क्विंटल 150 रूपये कमा सकता है। इस योजना का फायदा सैंकड़ों किसान उठा रहे है।
एसडीएम सतिंदर सिवाच शनिवार को विभिन्न गांवों का निरीक्षण करने के बाद किसानों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले एसडीएम ने गांव फडौली, चुडियाला, चुडियाली, दुखेडी व मोहडा का दौरा किया। एसडीएम ने कहा कि पिछले पांच दिनों से सख़्ती करने के कारण फोनो में आग लगाने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
एसडीएम ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से भूमि की उपजाऊ शक्ति कम होती है। भूमि की उपरी सतह पर उपस्थित लाभदायक कीट नष्ट हो जाते हैं। इसके साथ-साथ हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है, जिससे पर्यावरण दूषित होता है तथा मनुष्य के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है और सांस लेने में तकलीफ होती है। वहीं पराली को जलाने से पैदा हुए धुएं से गंभीर रोग भी हो सकते हंै।
बॉक्स: फसल अवशेषों को जलाने से रोकने के लिए किया गया है विभिन्न टीमों का गठन, गांव-गांव जाकर कर रहीं निगरानी
एसडीएम ने बताया कि फसल अवशेषों को जलाने से रोकने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो गांवों में पहुंचकर निगरानी कर रही हैं, यदि कोई किसान फसल अवशेष में आग लगाते पाया जाता है तो उस पर न केवल जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि एफआईआर दर्ज करवाकर भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बॉक्स: ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम ने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड में गांव-गांव जाकर जांच करने की है, वह कर्मचारी अपनी ड्यूटी का तत्परता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस काम में लगे सभी कर्मचारी व अधिकारी फील्ड में उतरे और बारीकी से नजर रखेेंं। कर्मचारी तय शेड्यूल के मुताबिक मौके पर जाएं और लोगों को जागरूक भी करें। ड्यूटी में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review