डीएसटी की अवैध शराब और जुआ/सटटा पर कार्यवाही, कुल 09 लोग गिरफ्तार
October 19th, 2024 | Post by :- | 40 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । दिगंत आनन्द पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि अवैध शराब,अवैध जुआ/सटटा और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर कार्यवाही कर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश समस्त थानाधिकारियों एवं डीएसटी को प्रदान किये गये है। उक्त निर्देशो की पालना सुनिश्चित करने के लिए श्री ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्ग दर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्तगणों के पर्यवेक्षण में जिला स्पेशल टीम एवं थानों को अधिकाधिक एवं सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस पर नन्दलाल पुलिस निरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में दिनांक 15.10.2024 एवं दिनांक 16.10.2024 को जिला स्पेशल टीम दक्षिण द्वारा विशेष अभियान चलाकर पुलिस थाना मुहाना, शिप्रापथ, मानसरोवर एवं चाकसू की टीमों के साथ अवैध शराब एवं जुआ/सटटा के विरूद्ध कार्यवाही कि गई।
*कार्यवाही विवरण:
गठित टीम द्वारा दिनांक 15.10.2024 को पुलिस थाना मुहाना की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुहाना मंडी गेट नं. 01 के पास ताश के पतों पर हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते आरोपी विपिन कुमार पुत्र राजकमल एवं सोनी कुमार पुत्र कंवरपाल के कब्जे से 13000 रूपये जुआ राशि एवं 52 पते ताश बरामद कर जब्त कि गई। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना मुहाना पर प्रकरण आरपीजीओ में दर्ज किया गया। पुलिस थाना शिप्रापथ की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए वीटी रोड के पास अवैध पर्ची सटटा की कार्यवाही कर आरोपी अजय सिंह मालावत पुत्र विनोद कुमार के कब्जे से 4355 रूपये सटटा राशि एवं पर्ची सटटा सामग्री बरामद कर जब्त कि गई। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना शिप्रापथ पर प्रकरण आरपीजीओ में दर्ज किया गया। पुलिस थाना मुहाना की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए राजरानी होटल मुहाना रोड के पास ताश के पतों पर हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते आरोपी रवि मीणा पुत्र पप्पुलाल नरेन्द्र ब्रजवासी पुत्र रामफूल बैरवा संजय खटीक पुत्र भैंरूराम बाबूलाल उर्फ नाथू गुर्जर पुत्र तेजपाल गुर्जर के कब्जे से 14370 रूपये जुआ राशि एवं 52 पते ताश बरामद कर जब्त कि गई। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना मुहाना पर प्रकरण आरपीजीओ में दर्ज किया गया। पुलिस थाना मानसरोवर की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मेट्रोयार्ड की दिवार के पास लॉटरी के अंको पर रूपयों से सटटे की खाईवाली करते आरोपी दिनेश पुत्र नानवाराम के कब्जे से 4150 रूपये सटआ राशि एवं पर्ची सटटा सामग्री बरामद कर जब्त कि गई। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना मानसरोवर पर प्रकरण आरपीजीओ में दर्ज किया गया। पुलिस थाना चाकसू की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का बैचान करते आरोपी राजकंवर बेनीवाल पुत्र सज्जन लाल के कब्जे से 03 पेटी अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब बरामद कर जब्त कि गई। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना चाकसू पर प्रकरण एक्साईज एक्ट में दर्ज किया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review