मिठाइयों के सैंपल लेने की सूचना से हलवाई बाजार में हड़कंप मच गया
October 16th, 2019 | Post by :- | 564 Views

बराड़ा 16 अक्टूबर (जयबीर राणा थंबड़ ) :- त्यौहारों चलते डीसी के आदेश पर आज उपमंडल बराड़ा में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने हलवाइयों की दुकान पर औचक रेड़ मार मिठाइयों के सैंपल लिए। मोके पर गई टीम के अधिकारियों ने हलवाइयों को साफ-सफाई रखने के आदेश दिए। बराड़ा में हलवाइयों से मिठाइयों के सैंपल लेने की सूचना से हलवाई बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार दुकाने बंद कर भूमिगत हो गए। टीम की अध्यक्षता स्वास्वथ्य विभाग अधिकारी सुभाष चन्द्र, खाद्य आपूर्ति अधिकारी इस्पेक्टर, विनोद कुमार दूबे, सब इस्पेक्टर बराड़ा, संदीप कुमार, मेडिकल अधिकारी डा विशा व डा जितेन्द्र कुमार की टीम ने की। इस्पेक्टर सुभाष चन्द्र ने मुलाना स्थित गुलाटी स्वीट हाऊस से खोया, रसगुल्ला, सैनी स्वीट हाऊस मुलाना से दूध व बेसन की बर्फी, बराड़ा से बाला जी बिकानेर स्वीट हाऊस से स्पंज रसगुल्ला व दिव्या स्वीट हाऊस बराड़ा से खोया का सैंपल लिया। डीसी के आदेश पर टीम बराड़ा में दूसरी बार हलवाइयों की दुकानों से सैंपल ले चुकी है। डीसी के सख्त आदेश हैं कि कोई भी दुकानदार मिलावटी मिठाई नही बेचेगा। मिलावटी मिठाइयों के खाने से स्वास्थ्य प्रभावित होता है। शुद्ध व साफ सुधरी मिठाइयां बेचे। वहीं करियाना के दुकानदार, आईस फैक्ट्री, फल विके्रता व कोई भी खाद्य पदार्थ बेचने वाला मिलावटी सामान न बेचे। खाद्य सामानों को कपड़े से ढ़क कर बेचे। अगर कोई मिलावटी खाद्य पदार्थ, मिठाई, आईसक्रीम व दूध बेचता मिला तो तत्तकाल प्रभाव से कार्रवाई होगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review