हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस में 75वां रैंक पाकर जज बनी हिमानी परमार को किया सम्मानित
October 17th, 2024 | Post by :- | 90 Views
भिवानी, 17 अक्तूबर : जिला के गांव ढ़ाणी चांग निवासी हिमानी परमार हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस में 75वां रैंक पाकर जज बन गई है। हिमानी की उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में खुशी है तथा उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार ने अपनी छात्रा रही हिमानी को उनके पहुंचकर सम्मानित किया तथा समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनकी प्रशंसा की।
इस मौके पर इस मौके पर इंदु परमार ने कहा कि हिमानी परमार उनकी छात्रा रही है तथा वह बचपन से ही बेहद होशियार एवं पढ़ाई के प्रति गंभीर छात्रा रही है। जिसके चलते उन्हे पूरा विश्वास था कि हिमानी अपनी काबिलीयत के दम पर एक दिन क्षेत्र का नाम जरूर रोशन करेगी। इंदु परमार ने बताया कि हिमानी ने मात्र 25 वर्ष की उम्र जज बनकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, जो कि अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। जिसके चलते उसके पैतृक गांव और आसपास के क्षेत्र में जश्न का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हिमानी की उपलब्धि में उनके पिता अजय परमार व माता मीरा देवी का भी बराबर का योगदान रहा, जिन्होंने समय-समय पर अपनी बेटी का उत्साहवर्धन किया तथा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। जिसकी बदौलत आज वह जज बन गई है।
इस मौके पर हिमानी परमार ने कहा कि यह टेस्ट बेहद मुश्किल था, इसके लिए उसने काफी समय तक सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी। ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ उसने ऑनलाइन पढ़ाई भी की और अब उसके माता-पिता का सपना पूरा हो गया है।

https://whatsapp.com/channel/0029VamuK06J3jv7XwKCKb1m

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review