अम्बाला में एजेन्सियों ने 122596.8 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता।
October 12th, 2024 | Post by :- | 40 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा। 15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 204403.06 एमटी धान की हुई आवक, 26402.9 एमटी धान का हुआ उठान, 19407 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्रों पर, उपायुक्त ने उठान कार्य में तेजी लाने के दिए आदेश
अंबाला, 12 अक्तूबर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद के न्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 122596.8 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 19407 किसान 204403.06 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 26402.9 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देने हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर तक अम्बाला छावनी से 17319 एमटी, अम्बाला शहर से 24931 एमटी, नन्यौला मंडी से 2528 एमटी, साहा मंडी से 10221.8 एमटी, मुलाना मंडी से 6537 एमटी, बराड़ा मंडी से 7917 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहरहेड़ी मंडी से 3128 एमटी, केसरी मंडी से 3020 एमटी, उगाला मंडी से 278 एमटी, सरदाहेड़ी मंडी से 897 एमटी, भरेड़ीकलां से 4881 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 22436 एमटी, शहजादपुर मंडी से 7504 एमटी, कड़ासन मंडी से 7800 एमटी, बेरखेडी मंडी से 3199 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 61996.8 एमटी, फुड फारमर ने 9563 एमटी, हैफेड 56759 एमटी, हैफेड फारमर ने 9222 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 3841 एमटी धान खरीद ली हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review