बृजमनगंज: विसर्जन के दौरान अश्लील गाने व पटाखा फोड़ने पर रहेगा प्रतिबंध
October 12th, 2024 | Post by :- | 240 Views

महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की कुल 81 मूर्ति स्थापित की गई है। शनिवार छह घाटों पर विसर्जन होगा।

नगर पंचायत बृजमनगंज के रेलवे स्टेशन रोड, गल्ला मंडी, डाकघर रोड, सहजनवा बाबू रोड, कालेज रोड, रत्तूपुर, धानी ढाला, नरायनपुर सहित ग्राम पंचायत महुलानी, शाहाबाद, गुजरौलिया, फुलमनहा, बंजरहा सोनबरसा, नयनसर, सहजनवा बाबू, सौरहा, हरैया मौलाही, बेला सहित लेहड़ा मंदिर व धानी चौकी अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की कुल 81 मूर्ति स्थापित की गई है। मां दुर्गा की प्रतिमा का शनिवार को क्षेत्र के छह घाटों पर विसर्जन किया जाएगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में स्थापित 81 प्रतिमाओं का छह घाटों पर विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन स्थल पर आवश्यक इंतजाम किए गए। विसर्जन रूटो पर जर्जर तारों को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग को पत्र भेज दिया गया था। शनिवार शाम सात बजे तक मूर्तियों को विसर्जन करने के लिए समितियों को निर्देशित किया गया है।

डीजे धीमी आवाज में बजाने के साथ ही अश्लील गानों व पटाखों का प्रयोग करने के लिए मना किया गया है।

साथ ही समिति के लोगों को नशेड़ियों को प्रतिमाओं को स्पर्श न करने के लिए भी निर्देशित किया गया। परंपरा के नाम पर हुडदंग करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review