दशहरा त्यौहार के उपलक्ष्य में पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम- पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र
October 11th, 2024 | Post by :- | 122 Views

कुरुक्षेत्र  :      दशहरा त्यौहार के उपलक्ष्य में पुलिस अलर्ट मोड़ पर, जिला में किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम । जिला पुलिस द्वारा दशहरा त्यौहार के उपलक्ष्य में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है । दशहरा त्यौहार के उपलक्ष्य में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात करने के आदेश दिए गये हैं। जिला पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है । सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए। दिनांक 13 अक्टूबर को जिला में दशहरा त्यौहार मनाया जा रहा है । जिसके उपलक्ष्य में शहर भर में नाके लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है । जिला पुलिस द्वारा दशहरा त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिया पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये।

              पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने बताया कि सभी पर्वेक्षण अधिकारियो और थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने एरिया में होटलों व धर्मशालाओं में विशेष चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं । सभी थाना प्रबन्धक व चौंकी इन्चार्ज अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अजनबी लोगों को चैक करें तथा पर्चे अजनबी जारी करें। सभी थाना प्रबन्धक व चौंकी इन्चार्ज अपने क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेन्ट व रेस्ट हाउस के मालिकों से मीटींग करके उन्हें आगुन्तक व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा रखनें तथा उनके फोटों, पहचान-पत्र आदि का रिकार्ड रखने बारे निर्देश दें। सभी बस अड्डो, रेलवे स्टेशन, ढाबों आदि पर चैकिंग की जा रही है ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

            पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने दशहरा त्यौहार के उपलक्ष्य में  पुलिस कर्मियों को कड़ी सुरक्षा करने के आदेश दिए हैं। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी ड्यूटी में लापरवाही न बरतें। यातायात पुलिस प्रभारी को आदेश दिये गये हैं कि सभी वाहनों को दशहरा त्यौहार के पास बनाई पार्किग स्थल पर ही पार्क करवाया जाये । किसी भी वाहन को रास्ते में व भीड के पास खडा नहीं करने दिया जाये। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पीसीआर, मोटरसाइकिल राईडर व नाकों की जांच करेंगे। आमजन से भी अपील की गई है कि दशहरा के पर्व पर आप सब भी सचेत रहें, किसी भी लावारिश या संदिग्ध वस्तु को ना छुए, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति का पता चलते ही उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review