जो चुनाव होते हैं उसमें अपनी करनी की ही भरनी होती है” – विज
October 9th, 2024 | Post by :- | 25 Views

अंबाला/चंडीगढ़:अशोक शर्मा। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “मैं लोगों की नब्ज को जानता हूं किसी भी प्रदेश में चुनाव को लेकर मेरे आकलन हमेशा ठीक रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे आप जब चुनाव शुरू हुए तब से बयान निकाल कर देख लो और मैंने कहा था कि तीसरी बार हरियाणा में बिना किसी सहयोग के भाजपा की सरकार बनेगी। जबकि हमारे बड़े नेताओं ने कहा कि 20, 25, 30 सीट आएगी लेकिन मैंने कहा कि सरकार हमारी बनेगी। इसके अलावा , उन्होंने कहा कि “मेरे जैसे साधारण से व्यक्ति को सात बार विधायक बनाया उसके लिए मैं अंबाला की छावनी की जनता का जितना आभार व्यक्त करूं, उतना कम है”।

लालकृष्ण आडवाणी जी को छोड़कर मैंने कभी किसी स्टार प्रचारक को नहीं बुलाया – विज
उन्होंने कहा कि “मैंने आठ चुनाव लड़े हैं और उनमें से सात चुनाव मैंने जीते हैं और एक चुनाव में श्री लालकृष्ण आडवाणी जी चुनाव प्रचार के लिए आए थे उसके अलावा मैंने कभी किसी स्टार प्रचारक को नहीं बुलाया क्योंकि मेरे स्टार प्रचारक मेरे कार्यकर्ता है”। उन्होंने कहा कि “चुनाव में बाहर से कार्यकर्ताओं को भेजा जाता है और हमारे पास भी कार्यकर्ता भेजे गए थे उसके लिए मैंने कह दिया कि हमारे पास रोटी खिलाने के पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति में एक बार में ही उम्मीदवार की इतनी विरोधी लहर हो जाती है कि अच्छे अच्छे उखड़ जाते हैं और कितने तो उखड़ भी गए और अब तक वापस नहीं आए। हालांकि मेरे विरोधी रहते हैं लेकिन इस बार हरियाणा प्रशासन ने भी मेरा डटकर विरोध किया”। अंबाला छावनी में प्राथमिकताओं के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर उन्होंने कहा कि इस बारे में आने वाला समय बताएगा। उन्होंने कहा कि “मैं पहले भी यहीं पर बैठता था चुनाव के जिस दिन नतीजे निकल रहे थे, तब भी यहीं बैठा हुआ था, चुनाव अभियान के दौरान भी यहीं बैठा रहा हूं और आगे भी यहीं बैठूंगा”।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review