गांव झंगी साहिब की फर्जी पंचायत का मामला चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री पंजाब के पास पहुंचा ,सरपंच कुलदीप कौर का वोटर कार्ड के अनुसार वार्ड नंबर 10 जंडियाला गुरु का ।
October 9th, 2024
|
Post by :- Kuljit Singh Hans
|
162 Views
गांव झंगी साहिब की फर्जी पंचायत का मामला चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री पंजाब के पास पहुंचा ,सरपंच कुलदीप कौर का वोटर कार्ड के अनुसार वार्ड नंबर 10 जंडियाला गुरु का ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु के ब्लाक के अंतर्गत आने वाली फर्जी पंचायत झंगी साहिब के फर्जीवाड़ा वोट और फर्जी हदबंदी के होने के बावजूद भी अभी तक ना ही प्रशासन अधिकारियों और ना ही चुनाव आयोग द्वारा। इस पंचायत के खिलाफ कोई करवाई की जिसके चलते यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है । गांव झंगी साहिब के वार्ड नंबर 10 खुह गुरु अर्जन देव वेरोवाल रोड जंडियाला गुरु का और गांव झंगी की हद यहां आती नही ।
इतना ही नही पंचायत चुनाव में जो सेक्ट्री द्वारा चूल्हा टेक्स की पर्ची काट कर दी होगी वह भी शक के घेरे में है क्योंकि चूल्हा टेक्स की पर्ची तभी सही मायने में मानी जाती है जब वोटर का घर फिजिकल तौर पर उसे गांव में हो । लेकिन यह सभी वोटरों के घर के उस गांव में नही बल्कि जंडियाला गुरु में है ।इनकी जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव की पोलिंग होती है तो इस गांव में कभी पोलिंग बूथ बना नही है।
इस गांव की 107 वोटरों वाली पंचायत की सरपंच कुलदीप कौर चुनी गई है वह भी वार्ड नंबर 10 खूह गुरु अर्जन देव की है और उनके वोटर कार्ड नंबर एस डी ओ 3567922 है ।जिसका ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करने पर उसका पता खूह गुरु अर्जन देव वेरोवाल रोड आता है उसमे कही भी झंगी साहिब पंचायत का पता दर्ज नही है ।जिससे यह साफ जाहिर है कि इस पंचायत द्वारा वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा है ।इस गांव के पंचायत सेक्टेरी मनदीप सिंह से बात की गई कि उन्होंने इन चुने हुए उम्मीदवारों को बिना जांच किए चूल्हे टेक्स कैसे दे दिए तो उन्होंने ने बताया की उसने यह चूल्हा टेक्स की एन ओ सी उन्होंने डॉक्यूमेंट के आधार पर दी है ना कि फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर ।
वही एस डी एम 1 गुरसिमरन सिंह ने कहा कि उन्होंने ने इस गांव का सारा रिकॉर्ड तलब किया है जिसकी रिपोर्ट थोड़े दिनों के भीतर आ जायेगी ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।