ब्लाक जंडियाला गुरु के अंतर्गत आने वाली पंचायत झंगी साहिब का आया फर्जीवाड़ा सामने ,वोटों किसी और जगह की  दिखाई गई इसके क्षेत्र में ।
October 9th, 2024 | Post by :- | 69 Views
 ब्लाक जंडियाला गुरु के अंतर्गत आने वाली पंचायत झंगी साहिब का आया फर्जीवाड़ा सामने ,वोटों किसी और जगह की  दिखाई गई इसके क्षेत्र में ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु ब्लाक के अंतर्गत आने वाली पंचायत  झंगी साहिब का फर्जीवाड़ा मीडिया के सामने आया है । इस पंचायत में कुल 107 वोट है जिसमे 3 वोट काटी हुई है ।  इसके कुल 4  वार्ड बनाई गई है। जिसमे वार्ड नंबर 1 की कुल वोट 15 ,वार्ड नंबर 2 की कुल वोट 21 ,वार्ड नंबर 3 की कुल वोट 24 ,वार्ड नंबर 4 की कुल वोट 27 और वार्ड नंबर 5 की कुल 18 वोट है ।इसमें सबसे अहम बात यह है कि इनके जंडियाला गुरु क्षेत्र की कुल 99 वोट है जबकि  8 वोट जानिया की है ।इस तरह से इसकी कुल वोट 107 है। इस गांव की जो वार्ड नंबर 5 की वोट दर्ज है वही वोट जंडियाला की वार्ड  नंबर 1 0 में है ।इसी तरह वार्ड नंबर  3 की वोट भी खूह गुरु अर्जन देव जंडियाला गुरु के इलाके से वार्ड नबर 10 से सबंधित है ।  इस मामले में बी एल ओ की भूमिका भी शक के घेरे में क्योंकि जो उसके द्वारा इस फर्जी पंचायत की लिस्ट त्यार की वो बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।
इस मामले में इस पंचायत की फिजिकल वेरिफिकेशन की जाए तो सिवाए धार्मिक स्थान के इस गांव के घर और वार्ड कुछ नही मिलेंगे ।यह पंचायत  2014 से  सर्वसम्मति के साथ चुनी जाती है क्योंकि इस फर्जी पंचायत में विरोधी कोई होता नही है ।
इस मामले में अबजरवर हरप्रीत सिंह सूदन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच एस डी एम 1 अमृतसर कर रहे है ।

 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review