अम्बाला:अशोक शर्मा।
नारायणगढ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी में किया गया। नारायणगढ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान की देखरेख में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मतगणना ऑब्जर्वर नीलम सचान भी मौजूद रही। विधानसभा चुनाव में नारायणगढ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी श्रीमती शैली चौधरी ने 62180 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। आरओ एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान ने श्रीमति शैली चौधरी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डाॅ. पवन सैनी को 47086 वोट प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी हरबिलास सिंह को 27440 वोट मिले। आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार गुरपाल सिंह को 3261 वोट मिले। जबकि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से उम्मीदवार सीमा देवी को 299 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार धर्मपाल को 297 तथा निर्दलीय उम्मीदवार नीतू को 316 वोट मिले। जबकि नोटा को 410 वोट डले और 133 वोट रिजेक्ट हुए व 4 वोट टैंडर्ड वोट हुए। नारायणगढ विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरस की संख्या 193176 है, जिनमें से 140879 वोटरों ने मतदान किया। मतगणना का कार्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान डीएसपी नारायणगढ मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए गए थे।
आरओ एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान ने चुनाव सही प्रकार से सम्पन्न होने पर मतदाताओं, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों तथा चुनाव डयूटी से जुडे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद किया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review