अंबाला:अशोक शर्मा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि फाईनल रिपोर्ट के अनुसार जिला अंबाला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। नारायणगढ विधानसभा में सबसे ज्यादा 73.33 प्रतिशत और अंबाला सिटी विधानसभा सबसे कम 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 में अंबाला जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल पंजीकृत वोटों की संख्या 8 लाख 84 हजार 542 है, जिसमें से 5 लाख 98 हजार 129 लोगों ने अपने वोट डाले है। इनमें 3 लाख 19 हजार 579 लाख पुरुष मतदाताओं और 2 लाख 78 हजार 541 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 91 हजार 954 मतदाताओं में से 1लाख 40 हजार 758 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 6 हजार 271 मतदाताओं में से 1 लाख 32 हजार 935, अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र मेें 2 लाख 62 हजार 199 में से 1 लाख 65 हजार 226, मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार 118 मतदाताओं में से 1 लाख 59 हजार 210 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस प्रकार नारायणगढ़ विधानसभा में 73.33 प्रतिशत, अंबाला कैंट विधानसभा में 64.45 प्रतिशत, अंबाला सिटी विधानसभा में 63.02 प्रतिशत और मुलाना विधानसभा में 71.04 प्रतिशत सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आज दिनांक 06/10/2024 को माननीय जनरल ऑब्जर्वर श्री पवार नरसिंह संभाजी (आई ए एस) की अध्यक्षता में एस डी कॉलेज अंबाला छावनी हॉल में 4 अंबाला छावनी निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सभी इलेक्शन दस्तावेजों की स्क्रुटनी का कार्य किया गया I जिसमें जनरल ऑब्जर्वर जी के द्वारा 6 बूथों के 17A तथा अन्य दस्तावेजों की जांच 4 उम्मीदवारों के इलेक्शन एजेंट के सम्मुख की गई किसी भी बूथ के दस्तावेज में उनके द्वारा कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई, उनकी जांच में सभी बूथों के जांच किए गए दस्तावेज पूर्ण रूप से सही पाए गए। माननीय जनरल ऑब्जर्वर द्वारा सभी माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा दी गई रिपोर्ट की जांच भी की गई। उपरोक्त जांच में भी कोई अनियमितता एवं प्रतिकूल टिप्पणी नहीं पाई गई। सभी इलेक्शन एजेंटों के द्वारा स्क्रूटिनी की प्रक्रिया और जांच पर संतोष प्रकट किया । इस प्रकार स्क्रुटनी की कार्रवाई पूर्ण हुई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review