राणा पूंजा की जयंती पर राणा पूंजा के कृतित्व को किया नमन धूमधाम से मनाई जा रही महान योद्धा राणा पूंजा की जयंती, आदिवासी समाज ने निकाला भव्य शोभायात्रा , जगह-जगह हुआ स्वागत, नाचना में राणा पूंजा जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
October 6th, 2024 | Post by :- | 145 Views

नाचना जैसलमेर (रामलाल लावा ) जयंती पर राणा पूंजा के कृतित्व को किया नमन

धूमधाम से मनाई जा रही महान योद्धा राणा पूंजा की जयंती, आदिवासी समाज ने निकाला भव्य शोभायात्रा , जगह-जगह हुआ स्वागत,

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

नाचना में राणा पूंजा जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा।
नाचना में मेवाड़ महाराणा प्रताप की सेना के वीर प्रहरी भीलू राणा पूंजा की जन्म जयंती के अवसर पर भील समाज की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई. वहीं, यह यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर निकल. शोभा यात्रा में भीलू राणा पूंजा की आकर्षक झांकी भी निकली गई.
शोभा यात्रा में भील सेना के युवा डीजे की धून पर नाचते गाते हुए चल रहे थे. शनिवार को राणा पूंजा की जयंती पर कई आयोजन हुए। कस्बे में शनिवार को राणा पूंजा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। दौरान पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित होगा। यहां पर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। घर्म शाल के स्थान में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लिया।  भील समाज धर्मशाला में के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का हुआ। जयंती को कस्बे में भील समाज की ओर से रैली भी निकाली गई। वहीं विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। साथ ही मेवाड़ के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन को आहूत करने वाले वीर पूंजा सहित उनके सभी साथियों को नमन किया गया। एडवोकेट दिलिप ने कहा कि राणा पूंजा ने महाराणा प्रताप के साथ जान की बाजी लगा दी थी। इसलिए आज भी मेवाड़ राजघराना उन्हें महाराणा के बराबर आदर सत्कार देता है। इसी के परिणाम स्वरूप मेवाड़ के राजचिह्न पर एक तरफ महाराणा और दूसरी तरफ भील राणा पूंजा को अंकित किया जाता है। पूंजा जी भील ने महाराणा की जो मदद की उसके लिए मेवाड़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश को उनका आभारी रहना चाहिए। जयंती कार्यक्रम में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि भील समाज एक स्वाभिमानी समाज रहा है और उसे आजादी सदैव प्रिय रही है। वे सर्वसमाज के लिए प्रेरणा पुरुष माने जाते हैं।आदिवासी भील समाज हमेशा से राष्ट्रभक्त रहा है। राणा पूंजा की जयंती पर आज हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलेंगे और उनके आदर्शों को आत्मसात करेंगे। साथ ही उनके पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्रीय एकता अखंडता और देश की संस्कृति पर आक्रमण करने वाले षड्यंत्रकारी विधर्मी ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे।
समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने प्राथमिकता देनी चाहिए। विधायक ने पहले करते हुए बताया की दो बालिकाएं का शिक्षा दिलाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ली है ।समाज के विकास के कार्य हेतु विधायक मद से 25लाख रूपये की घोषणा की।
भील विकास समिति नाचना अध्यक्ष नारायणराम, दिलीप, किसनाराम, मिश्रीराम, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review