जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । फर्जी स्टिकर लगाकर एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार लेकर घूमने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चौमूं थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए विधायक रामनिवास गावड़िया का फर्जी स्टिकर लगाकर एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार लेकर घूमने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर रामनिवास गावड़िया विधायक ने डीजीपी राजस्थान को पत्र लिखकर शिकायत की थी। चौमूं पुलिस थाने में 30 सितंबर 2024 को एक रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमें एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार के नंबरों का हवाला दिया गया कि एक व्यक्ति ने विधायक रामनिवास गावड़िया का प्रवेश कार्ड गाड़ी पर लगा रखा है और अक्सर टोल से कई बार गाड़ी लेकर निकल चुका है। इस मामले को लेकर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी पवन शर्मा (50) सत्यनारायण शर्मा निवासी पानी की टंकी के पास नरोलिया रोड बगरू जयपुर को गिरफ्तार किया है।
*टोल प्लाजा पर MLA और वीआईपी कार्डों की भरमार:
चौमूं के एनएच 52 स्थित टांटियावास टोल प्लाजा पर अक्सर लग्जरी गाड़ियों पर विधायक का प्रवेश कार्ड स्टीकर लगा हुआ रहता है। लग्जरी गाड़ियों पर स्टिकर और वीआईपी स्टिकर लगाकर टोल प्लाजा पर वाहन ड्राइवर टोल नहीं देने की बात पर धौंस दिखाते हैं। जहां पर टोल प्रशासन द्वारा कई बार अभियान चलाकर फर्जी कार्डों को जब्त किया जा चुका है। ऐसा ही मामला चौमूं इलाके का भी है, जहां पर कई लग्जरी गाड़ियों पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ है। अक्सर इन गाड़ियों में खुद विधायक मौजूद नहीं रहते हैं। इसके बाद भी लग्जरी गाड़ियां धड़ल्ले से MLA के स्टिकर लगाकर वाहन ड्राइवर दौड़ा रहे हैं। टांटियावास टोल प्लाजा के मैनेजर अजय व्यास ने बताया कि पहले कई बार अभियान चलाकर फर्जी कार्डों को जब्त किया गया है। आगे भी ऐसे फर्जी वाहन ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review