जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वांछित ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम), कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में कार्यवाही करने हेतु अरशद अली,पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम के भवानी सिंह पुलिस निरीक्षक एवं पुरुषोत्तम उप निरीक्षक के नेतृत्व में सीएसटी से हैड कानि. हरदयाल, कानि. कृष्णपाल, मनोज की टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा वांछित ईनामी अपराधियों के संम्भावित स्थानों पर तलाश एवं आसूचना संकलित की जाकर सूचनाओं को डवलप किया गया। वांछित अभियुक्त जनक मीणा निवासी आखावाडा श्री महावीर जी जिला गंगापुर सिटी हरिद्वारा उत्तराखण्ड होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम हैड कानि. हरदयाल, कानि. कृष्णपाल, मनोज द्वारा हरिद्वार उत्तराखण्ड जाकर वांछित अभियुक्त जनक मीणा को दस्तयाब किया गया। टीम ने अभियुक्त को दस्तयाब कर पुलिस थाना ज्योति नगर जयपुर दक्षिण को अग्रिम
अनुसंधान हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से हैड कानि. हरदयाल, कानि. कृष्णपाल, मनोज कुमार एवं तकनीकी शाखा से कानि. गिरधारी लाल की अहम भूमिका रही। अभियुक्त पर पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण द्वारा 20,000 रूपयें के ईनाम घोषित किया गया था। वांछित अभियुक्त जनक मीणा फरारी के दौरान अजमेर, अहमदबाद, हरिद्वार उत्तखण्ड में अपना हुलिया बदल-बदल कर रहना पाया गया एवं वर्तमान में अभियुक्त हरिद्वार के मेला अस्पताल में अपने स्वर्गीय भाई की डिग्री से अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी कर रहा था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review