सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा ऑपरेशन (AAG) के तहत पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर में कार्यवाही
October 2nd, 2024 | Post by :- | 19 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे ऑपरेशन “आग” के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन जयपुर शहर में अवैध हथियार, सक्रिय गैंग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाशों एवं आग्नेय शस्त्र रखने एवं लूट व डकैती की वारदात को अन्जाम देने वालों के खिलाफ में कार्यवाही करने हेतु दिगंत आनन्द, पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम के भवानी सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा लूट, डकैती की वारदात को अन्जाम देने वालों एवं अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध सूचना संकलन व इलाकों में निगरानी रखकर प्राप्त सूचनाओं पर पुलिस थाना भट्टाबस्ती आयुक्तालय जयपुर की टीम के साथ पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुये आरोपित शादाब को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्‌तार आरोपितगण के कब्जे से अवैध हथियार 01 पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना गलतागेट जिला जयपुर (उत्तर) में मामला आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. महेश खटाना एवं जितेन्द्र मीणा की अहम भूमिका रही। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि मैंने उक्त हथियार नीमच मध्यप्रदेश निवासी छोटू नाम के लड़के से 03 माह पूर्व 35000 रुपये में खरीदना बताया। हथियार प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायार के सम्बन्ध में पुलिस थाना भट्टाबस्ती जिला जयपुर (उत्तर) में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review