पुलिस थाना मानसरोवर की MD (महादेव) Pannel के ऑनलाईन गेमिंग एप्स के माध्यम से फर्जी बैंक खाता किराये पर प्राप्त कर धोखाधडी करने वाली गैंग के खिलाफ कार्यवाही
October 1st, 2024 | Post by :- | 22 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । दिगंत आनंद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण),जयपुर ने बताया कि वर्तमान समय में बढती साईबर ठगी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस सर्किल मानसरोवर जयपुर दक्षिण में पारस जैन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण के निर्देशन में संजय शर्मा,सहायक पुलिस आयुक्त,मानसरोवर के सुपरवीजन में पुलिस थाना मानसरोवर पर थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा पु०नि० के नेतृत्व में अजयसिंह उ०नि०,मनोज कुमार कानि०,दयाराम, दिनेश कानि0 की पुलिस टीम का गठन कर साईबर फोड करने वाले लोगों व प्राप्त शिकायतों पर निगरानी जारी की गई।
*घटना का विवरण:
मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि फलैट नम्बर 305, शिव हाईट्स, शिव एन्कलेव कॉलानी में 7-8 लडके रहते है जो संदिग्ध गतिविधि कर रहे है। जिनके किसी अपराध में सलिप्त होने की पुर्ण संभावना है। जिनको अभी चैक किया जावे तो संदिग्ध सामान के साथ कोई ऑनलाईन फोड जैसा अपराध करते हुए पकडा जा सकता है। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही गठित पुलिस टीम द्वारा प्राप्त आसुचना के आधार पर अविलम्ब कार्यवाही करते हुये फलैट नम्बर 305, शिव हाईट्स, शिव एन्कलेव कॉलानी मानसरोवर पर दबिश दी जाकर चैकिंग कार्यवाही की गई।
दबिश व चैकिंग कार्यवाही में मौके से 08 आरोपियों 1. प्रदीप 2. नरेश पुत्र सत्यवीर 3. राजकुमार 4. अलकेश 5. जितेन्द्र 6. अनिल 7. भरत मेघवाल 8. नरेश कुमार को दस्तयाब कर मौके से आरोपियों के कब्जे से ऑनलाईन साईट पर 1. LASER247.com 2. GOLD365 3. Sanwaliya pay 4. MD Pannel नाम की साईट पर कार्य करते हुये 06 लेपटोप, 16 मोबाईल फोन 6 डायरी रूपयों का हिसाब किताब लिखी हुई, 08 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों व लोगों के), 10 पासबुक (विभिन्न बैंकों व लोगों के), 11 चैकबुक (विभिन्न बैंकों व लोगों के) को बरामद किया गया। मुल्जिमान् के कब्जे से बरामद रजिस्टरों में लाखों रूपयों का हिसाब किताब का इन्द्राज किया हुआ है। आरोपीयों को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
*बरामद किया गया सामान:
1.06 लेपटोप विभिन्न कम्पनियों के।
2.16 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के।
3.6 डायरी लाखों रूपयों का हिसाब किताब लिखी हुई।
4.08 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों व लोगों के)
5.10 पासबुक (विभिन्न बैंकों व लोगों के)
6.11 चैकबुक (विभिन्न बैंकों व लोगों के)

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review