पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल में एनरोल हुए 264 वकील, 86 वर्ष के बुजुर्ग ने भी हासिल किया लाइसेंस
September 27th, 2024 | Post by :- | 33 Views

सेक्टर 37 स्थित लॉ भवन में 264 वकीलों को बार काउंसिल पंजाब एन्ड हरियाणा ने एनरोल किया है। इस मौके पर पंजाब एन्ड हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागु मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे और नए इनरोल हुए वकीलों को लाइसेंस प्रदान किए।

चंडीगढ़ : सेक्टर 37 स्थित लॉ भवन में 264 वकीलों को बार काउंसिल पंजाब एन्ड हरियाणा ने एनरोल किया है। इस मौके पर पंजाब एन्ड हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागु मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे और नए इनरोल हुए वकीलों को लाइसेंस प्रदान किए। इस कॉन्वोकेशन में 86 वर्ष के बुजुर्ग ने भी बार काउंसिल में इनरोल होकर लाइसेंस हासिल किया। यह अपने आप में एक अनोखा मामला है। बुजुर्ग 1938 में पैदा हुए और 1960 में उन्होंने मैट्रिक पास की जिसके बाद 2016 में बारहवीं पास कर पिछले वर्ष 2023 में एलएलबी पास कर बार काउंसिल में रजिस्टर हुए है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

बार काउंसिल में 292 वकीलों को इनरोल किया

बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह अहलावत ने बताया की बार काउंसिल में 292 वकीलों को इनरोल किया गया है। इनमें से 264 एडवोकेट ला भवन पहुंचे जिन्हे पंजाब एन्ड हरियाणा के चीफ जस्टिस शील नागू ने बतौर मुख्यातिथि लाइसेंस प्रदान किए। 8 अगस्त से 14 अगस्त तक जिन वकीलों ने अप्लाई किया उनको लाइसेंस दिया गया है। बार काउंसिल के पास अब लगभग 3500 आवेदन पहुंचे हुए है जिन्हे जल्द भविष्य में लाइसेंस दिए जाएंगे। विजेंद्र अहलावत ने बताया की इनरोलमेंट नम्बर जन्मतिथि के अनुसार होता है। आज इनरोल हुए वकीलों में सबसे सीनियर वकील का जन्म वर्ष 1938 है। उन्होंने 86 साल की उम्र में खुद को बार काउंसिल में रिजिस्टर्ड करवाया है। इन्होने 1960 में मैट्रिक की और 2016 में बाहरवीं कक्षा पास की और पिछले साल 2023 में उन्होंने एलएलबी पूरी की है। 86 साल के वकील पूर्व में कर्मचारी रहे है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review