लोकहित एक्स्प्रेस समाचार सेवा जगाधरी। 27 सितंबर : इस्कॉन यमुनानगर और राउंड टेबल इंडिया यमुनानगर टेबल 343 ने मिलकर “उत्कर्ष 2024” नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।* इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर *श्रीमान अमोघ लीला जी* और *व्रजवधू की भजन टीम* ने कार्यक्रम में अद्भुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लगभग 350 लोग उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उन व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने राउन्ड टेबल इंडिया के फंडरेजिंग कार्यक्रम में योगदान दिया था। इस्कॉन यमुना नगर ने भी अपने भक्तों को आमंत्रित किया।
प्रमुख उपस्थित व्यक्तियों में शामिल थे:—
श्रीमान पीताम्बर कृष्ण प्रभु (महाप्रबंधक)
श्रीमान गोकुलेद्र कन्हैया प्रभु (को-जनरल मैनेजर)
श्रीमान आनंद निधि प्रभु (फूड फॉर लाइफ के निदेशक)
श्रीमान अभिषेक कृष्ण प्रभु (लाइफ मेम्बरशिप निदेशक) एवं उनकी पूरी टीम श्रीमान गौरव गर्ग (कुमार स्टील)
श्रीमती रामा मोहिनी माताजी एवं उनकी पूरी टीम इस्कॉन यमुनानगर की गतिविधियाँ इस प्रकार रही, इस्कॉन यमुनानगर हर रविवार और सोमवार को शाम 7:00 से 9:00 बजे तक भगवद गीता की कक्षाएं आयोजित करता है। ये कक्षाएं समाज को सही मार्गदर्शन देने का कार्य करती हैं और जीवन के मूल्य सिखाती हैं।इसके साथ ही, हर रविवार शाम 5:00 से 6:00 बजे बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों के भविष्य को सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम बच्चों को सांस्कृतिक और नैतिक शिक्षा प्रदान करता है।जरूरतमंद लोगों के लिए फूड फॉर लाइफ के तहत प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरण किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है। राउंड टेबल इंडिया की पहल राउंड टेबल इंडिया यमुनानगर के प्रमुख श्री सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि उनकी संस्था गरीब छात्रों की शिक्षा के लिए स्कूलों में कक्षाएं स्थापित करने का कार्य कर रही है। अब तक कुल 14 कक्षाएं स्थापित की जा चुकी हैं, जिनमें से 2 टकपुर गांव के सरकारी स्कूल में, 4 धनौरा गांव के सरकारी स्कूल में, और 4 बिलासपुर के संस्कृती मोडर्न स्कूल में हैं। वर्तमान में, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के ताथियाना गांव के सरकारी स्कूल में चार और कक्षाएं बनाई जा रही हैं, जो अक्टूबर में तैयार हो जाएंगी। इसके साथ ही, पंसारा गांव में चार कक्षाओं के निर्माण का प्रोजेक्ट भी जल्द शुरू होगा।राउंड टेबल इंडिया यमुनानगर नंबर 343 समाज के कल्याण के लिए रक्तदान, स्वास्थ्य सेवाएं, मोतियाबिंद ऑपरेशन, भोजनदान, वृक्षारोपण, और सार्वजनिक जल पेय की सुविधा जैसे अनेक सफल कार्य कर रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रसेन कॉलेज के प्रबंधन, श्री सुशील गुप्ता, श्री प्रवीण गोयल, श्री अश्विनी गोयल, श्री पवन गर्ग, और प्रिंसिपल डॉ. करुणा का विशेष धन्यवाद।उपस्थित रहें लोग , इस अवसर पर श्रीमान आनंद निधि प्रभु, श्रीमान गोकुलेंद्र कनाई प्रभु, श्रीमान् अभिषेक कृष्ण प्रभु, सिद्धार्थ बंसल, मेहुल गोयल, वैभव गर्ग, आदित्य गढ़, अंशुल गोयल, शिवम सलूजा, दीपक मित्तल, मोक्ष जिंदल, निकुंज गर्ग, परिवेश गोयल, वरुण गोयल, अपेक्षित गोयल, राघव चंद्र, शिवाए कोहली, गोकुल गोयल, करण गुप्ता, युगल गर्ग, लविश महंदीरतत्ता, पुनीत गर्ग, और हर्षद गोयल भी उपस्थिकार्य रहे। इस भव्य कार्यक्रम की सफलता ने न केवल इस्कॉन यमुनानगर और राउन्ड टेबल इंडिया के सामूहिक प्रयासों को प्रदर्शित किया, बल्कि समाज में शिक्षा और सेवा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review