अंबाला जिला में नागरिकों को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक: अपराजिता
September 26th, 2024 | Post by :- | 41 Views

अंबाला:अशोक शर्मा। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन विद्यार्थियों को अपने मोहल्लों, दोस्तों और आम नागरिकों को पांच अक्तूबर के दिन वोट डालने के प्रति जागरूक करने की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। इस अंबाला जिला में उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए सतत स्वीप अभियान की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस जिला में लोगों को पांच अक्तूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
एडीसी अपराजिता ने कहा कि अंबाला के राजकीय कालेज, स्कूलों में मतदान जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए। इस जिला में वालंटियर ने शहर के दुकानदारों, रेहड़ी चालकों, आम नागरिकों को बताया कि पांच अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। जिला के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। आम नागरिक अपने वोटर आईडी कार्ड लेकर सुबह बूथ पर जाएं और मतदान करने के बाद घर के बाकी काम करें। पांच अक्तूबर को सुबह सबसे पहले वोट डालने का काम करें। वोट डालने के बाद हमें यह तसल्ली होगी कि चुनाव की प्रक्रिया में हमारा भी योगदान रहा है।
एडीसी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिला का मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में जिला के धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों को भी लोगों को 5 अक्तूबर के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीएमएसएसएसएस जनसूई में विद्यार्थियों को एक-एक वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी गई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौंटा में प्रधानाचार्य सर्वजीत कौर के नेतृत्व में स्वीप एक्टीविटी का आयोजन किया गया। राजकीय बीसी बाजार स्कूल में विद्यार्थियों को मतदान से सम्बन्धित प्रश्रावली के माध्यम से जागरूक किया गया। राजकीय विद्यालय घेल व डडियाना में क्वीज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि जलबेड़ा राजकीय स्कूल में एथीकल वोटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, राजकीय महिला महाविद्यालय अम्बाला शहर में मतदाता जागरूकता कलश यात्रा का आयोजन किया। इस कलश यात्रा में प्रधानाचार्य डा0 खुशीला सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इन विद्यार्थियों को प्रो0 सुमन सिरोही, डा0 पूजा, डा0 गुंजन अरोडा ने भी प्रेरित किया। गांव बराड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जीएचएस धनौरा में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा जीएमएन कालेज अम्बाला कैंट में इलैक्टरोल लिटरेसी क्लब व एनएसएस के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review