अंबाला:अशोक शर्मा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला में 5 अक्तूबर को विधानसभा मतदान के लिए ईवीएम मशीनों को तैयार किया जा रहा है। इस जिले की चारों विधानसभाओं में लगभग 1200 ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जायेगा। इसमें बैल्ट यूनिट, सीयू यूनिट और वीवी पैट मशीनों को तैयार किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल व एसडी कालेज अम्बाला कैंट के मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया और यहां पर मतदान के लिए तैयार की जा रही है ईवीएम मशीनोंं का जायजा भी लिया। इससे पहले अम्बाला शहर में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार की देखरेख में ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल में निजी कंपनी के इंजीनियर और अधिकारियों की देखरेख में अम्बाला शहर के 271 बूथों के लिए लगभग 325 बीयू, 325 सीयू और 325 वीवी पैट मशीनों को तैयार किया गया है। इन सभी ईवीएम मशीनों को पांच अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए पूरी तरह अपडेट कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले की नारायणगढ़ विधानसभा में 219 मतदान केन्द्रों में लगभग 262 ईवीएम मशीनें लगाई जायेगी ताकि मतदान सुचारू रूप से व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। इसी तरह अम्बाला कैंट के 214 बूथों के लिए लगभग 256 ईवीएम मशीनें तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुलाना विधानसभा क्षेत्र के 264 बूथों के लिए लगभग 316 ही ईवीएम मशीनें तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसलिए निजी एंजैसी के इंजीनियरर्स को बुलाया गया है और इन इंजीनियर के साथ-साथ चुनाव कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से ईवीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार किया गया है। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review