भारतीय किसान यूनियन सिधूपुर द्वारा मांगो को लेकर टोल प्लाजा निज्जरपूरा पर दिया धरना ,टोल किया फ्री ।
September 26th, 2024 | Post by :- | 50 Views

भारतीय किसान यूनियन सिधूपुर द्वारा मांगो को लेकर टोल प्लाजा निज्जरपूरा पर दिया धरना ,टोल किया फ्री ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जी टी रोड निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन सिधुपुर द्वारा मांगो को लेकर दिया धरना । यह धरना दुपहर के करीब 1 बजे शुरू हुआ जो खबर लिखे जाने तक जारी रहा ।इस धरने की अगुवाई कुलविंदर सिंह माहल जिला महासचिव ने की ।उन्होंने ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार जो फिरोजपुर में किसानों को धक्केशाही कर जमीन छीनना चाहती है ।जिसको लेके किसान गत लंबे समय से मरणव्रत रखा हुआ है ।परंतु सरकार और प्रशासन के कानो तक जूं नही सरकी है ।जुमला मुश्तर्का मलकियाना जमीन पर केवल किसान का हक होता है जत्थेबंदी द्वारा लंबी लड़ाई लड़ी है ।पर सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। इसी मुद्दे पर आज भारतीय किसान यूनियन सिधुपुर द्वारा पूरे पंजाब में जाम की काल के तहत टोल प्लाजा निज्जरपुरा पर भी धरना लगाया गया। उन्होंने ने कहा कि सरकार को बातचीत का समय दिया गया था पर कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला ।जिसके चलते यह धरना लगाना पड़ा ।इस मौके पर पलविंदर सिंह ,जगजीत सिंह ,गुरजंट सिंह ,ब्लाक प्रधान सविंदर सिंह कलेर ,ब्लाक प्रधान दलजीत सिंह खालसा ,ब्लाक प्रधान बिट्टा महल ,ब्लाक प्रधान सूबा सिंह सरपंच ,जिला कैशियर मलकीत सिंह वडाला हाजिर थे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review