होडल की भैरों वाली चौपाल पर हरेंद्र का हुआ भव्य स्वागत,
भिडूकी में हजारों युवाओं ने डीजे और ट्रैक्टर रैली के साथ किया स्वागत
होडल, (एम.एस.भारद्वाज): भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन का चुनाव प्रचार दिनों दिन बढता ही जा रहा है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र को जहां शहर की विभिन्न पटिटयों और कालोनियों के लोगों ने उन्हें जीत का आश्वासन दिया तो वहीं गांव भिडूकी में भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र के समर्थन में लगभग 20 जगहों पर स्वागत किया गया। भिडूकी में चार दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों और गाडियों में सवार युवा वर्ग डीजे और काफिले के साथ भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र को गांव लेकर पहुंचे, जहां ग्रामीणेां द्वारा हरेंद्र का फूल माला व पगडी पहनाकर स्वागत किया गया। गांव में निकाले गए काफिले के दौरान सडकों पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इतनी अधिक संख्या में भीड देखकर ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उमडी भीड को देखकर कांग्रेसियों के हौंसले पस्त होते दिखाई दे रहे हैं। हरेंद्र के समर्थन में शुक्रवार को होडल में भैंरों वाली चौपाल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरीसिंह नेताजी,लालजी नम्बरदार,मंडी प्रधान लखविंद्र सिंह,दाताराम,विनय महलवाले, राजेंद्र पार्षद, राजवीर, होशियार, बंटी ठेकेदार, किशनसिंह, बुद्धि, प्रेमी, रघुवीर, लखन बघेल, लोहरे पहलवान, सतवीर नम्बरदार, दलीप ,लेखराज, अजीत बैनीवाल कादोना वाले,जयवीर,कुमरपाल सहित सैंकडों की संख्या में मौजिज लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मौजूद मौजिज लोगों का कहना था कि भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन का स्वभाव इतना सहज और सरल है कि जब भी लोग उनका पगडी या माला पहनाकर स्वागत को तैयार होते हैं तो हरेंद्र स्वयं ही दूसरों का पगडी बांधकर स्वागत करते हैं। इतना ही नहीं हरेंद्र किसी मंच या कुर्सी आदि पर बैठने के वजाय जनता के बीच जमीन पर बैठना पसंद करते हैं, जबकि दूसरे प्रत्याशी हैं कि पगडी पहनने के लिए काफी देर तक इंतजार करते रहते हैं और मंचासीन होकर गदगद होते हैं। भाजपा प्रत्याशी दंडवत प्रणाम कर महिला पुरुषों को आकर्षित कर क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस अवसर भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र ने कहा कि वह उनका बेटा और भाई है। उनके पिता रामरतन ने जिस प्रकार से वर्षों पहले क्षेत्र का विकास कराने में सहयोग दिया था,उसी प्रकार वह भी इस मामले में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता और क्षेत्र के बजुर्गों के संस्कार और संकृति से दूर नहीं होंगे। 24 घंटे जनता की सेवा में जुटे रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को वह अपने भांजे और होडल से भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें, ताकि होडल क्षेत्र विकास के मामले में पीछे नहीं रहे। जिस पर होडल की भैंरों वाली चौपाल पर एकत्रित सैंकडों युवाओं ने पूरे जोश के साथ अबकि बार होडल में कमल खिलने का नारा दिया और जमकर हरेंद्र के पक्ष में समर्थन दिया। इस अवसर पर हरेंद्र के साथ सैंकडों की संख्या में बुजुर्ग और युवा वर्ग मौजूद था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review