लघु सचिवालय अम्बाला छावनी के पर्यवेक्षक ने कॉन्फ्रैस हाल में चुनाव में खडे उम्मीदवारों एवं इलैक्शन एंजैट के साथ बैठक ली।
September 18th, 2024 | Post by :- | 34 Views

अम्बाला/नारायणगढ़: अशोक शर्मा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गये सामान्य पर्यवेक्षक श्री नर सिंह पवार (आईएएस) ने कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव होना जरूरी है और इसके लिए राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों, अधिकारियों/कर्मचारियों व आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करना हम सबका दायित्व है। सामान्य पर्यवेक्षक बुधवार को लघु सचिवालय अम्बाला छावनी के कॉन्फ्रैस हाल में चुनाव में खडे उम्मीदवारों एवं इलैक्शन एंजैट के साथ बैठक ले रहे थे। इस मौके पर उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी एवं अम्बाला छावनी के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच मौजूद रहे।
सामान्य ऑब्जर्वर श्री नर सिंह पवार तथा रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक अंबाला छावनी सतिंदर सिवाच ने सभी उम्मीदवारों एवं उनके द्वारा बनाए गए इलेक्शन एजेंटों को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तथा चुनाव खर्च संबंधी रजिस्टर पूर्ण करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। सामान्य ऑब्जर्वर ने सभी उम्मीदवारों को बताया कि इस बार विधानसभा आम चुनाव के लिए प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपए है। सभी उम्मीदवार इस सीमा का ध्यान रखें।
सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में हो और शांति व्यवस्था तथा आपसी भाई चारा बना रहे। इसके लिए आदर्श आचार संहिता की पालना तथा चुनाव आयोग की हिदायतों एवं दिशा-निर्देशों की पालना की जाए। फोटो नम्बर – 3
———————————————————————————-
अम्बाला, 18 सितम्बर-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम प्रवीण की अध्यक्षता में केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे जेल लोक अदालत का आयोजन किया। इस जेल लोक अदालत मे 09 मुकदमे रखे गए थे। जिनमे नियमानुसार 02 मुकदमों का निपटारा किया गया और 03 बंदियों को निर्धारित शर्तो पर रिहा किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम प्रवीण ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश सुश्री कंचन माही के मार्गदर्शन मे प्रतिमाह जेल लोक अदालत का आयोजन पहले व तीसरे बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे स्थायी लोक अदालत मे लगाकार निपटाए जा सकते है। स्थायी लोक अदालत, जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे स्थापित है और किसी भी कार्यदिवस पर इसके मुकदमे लगा सकते है।
उन्होने यह भी बताया कि नैशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अम्बाला व सब डिवीजन, नारायणगढ की अदालतों मे दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थाई लोक अदालत व उपभोक्ता अदालत मे नैशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।उन्होने जनसाधारण से अपील की कि वे अदालत मे लम्बित मुकदमे व प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे इस लोक अदालत मे रख कर उनका निपटारा करवा सकते है जिससे आपसी समझौते से मुकदमे का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढती है और लोक अदालत मे समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नही होती जिससे समय व धन की बचत होती है।
-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान से चुनाव प्रक्रिया को पूरी करवाने के लिए क्या-क्या तैयारियां की गई है और किस प्रकार से पोलिंग पार्टीयों को ट्रेनिंग दी जानी है, उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतदान केन्द्र 219 है और 191954 मतदाता है जिनमें 101243 पुरूष तथा 90702 महिला मतदाता है और 9 थर्ड जैंडर मतदाता है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रैम्प तथा शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सही प्रकार से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी करने के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना तथा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना की जाए।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटिड पोस्टल बैल्ट सिस्टम (इटीपीबीएस) तथा पोस्टल बैल्ट, ईवीएम की सैकण्ड रेंडमाइजेशन, ईवीएम की कमीशनिंग, स्ट्रोंग रूम तथा बीएलओं द्वारा वोटर स्लीप वितरण तथा पोलिंग पार्टीयों को मतदान केन्द्रों पर भेजने से सम्बंधित रूट चार्ट तैयार करने के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने डीएसपी मुकेश कुमार से पुलिस द्वारा लगाये गये नाकों/वाहनों की चैकिंग, क्रिटिकल बूथों पर पुलिस के पुख्ता प्रबंध करने के बारे में निर्देश दिये। बता दें कि इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटिड पोस्टल बैल्ट सिस्टम (इटीपीबीएस)जो सर्विस मतदाता आम्र्ड फोर्सिज में है उनकी वोट के लिए है।)

इस अवसर पर आरओ एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता को विधानसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों के बारें में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग श्ड्यूल आदि व्यवस्थाओं एवं प्रबंधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया को समपन्न करवाने से सम्बंधित सभी कार्य किये जा रहे है। बैठक में डीएसपी मुकेश कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता को पुलिस द्वारा किये गये प्रबंधों एवं पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाये गये नाकों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, बीडीपीओं जोगेश कुमार, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी सुदेश बिंदल, प्रिंसीपल सुरेश गोयल, प्रिंसीपल चन्द्र प्रकाश तथा चुनाव कार्यालय से सरताज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो-4/5 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता, नारायणगढ़ में एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए।
———————————————————————–

-पर्यावरण से संबंधित मामलों को गंभीरता से लें अधिकारी, नदियों और पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना है बेहद जरूरी-उपायुक्त पार्थ गुप्ता।

नारायणगढ़, 18 सितम्बर। उपायुक्त अम्बाला पार्थ गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण से संबंधित मामलों को गंभीरता से लें क्योंकि नदियों और पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना सभी का प्रमुख कर्तव्य है। उपायुक्त आज नारायणगढ़ के एसडीएम कार्यालय में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
बता दें कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में माननीय एन.जी.टी. के लंबित मामले ओ.ए. नंबर 515/2022, जिसका शीर्षक धर्मवीर बनाम हरियाणा राज्य और अन्य है, के संदर्भ में यह बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य एजेंडा मारकंडा नदी के किनारे औद्योगिक कचरे की अवैध डंपिंग, अवैध खनन और हरियाणा के काला अंब क्षेत्र में उत्पन्न अपशिष्ट के उपचार के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की व्यवहार्यता से संबंधित था।

बैठक में एसडीएम, नारायणगढ़ शाश्वत् सांगवान, एसडीएम नाहन, क्षेत्रीय अधिकारी, एचएसपीसीबी, अंबाला और क्षेत्रीय अधिकारी, एचपीपीसीबी सिरमौर (एचपी), एक्सईएन सिंचाई, अंबाला, एक्सईएन पंचायती राज, अंबाला और हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्य के विभिन्न विभागों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि ओ.ए. नंबर 515/2022के मामले में एनजीटी द्वारा गठित कमेटी ने मारकंडा नदी के तट में चूना कीचड़ के डंपिंग और अवैध खनन का मुद्दा उठाया है और उक्त समस्या को सुधारने के लिए कार्य योजना सुनवाई की अगली तारीख से पहले माननीय एनजीटी के समक्ष प्रस्तुत की जानी आवश्यक है। बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद डीसी अंबाला ने एसडीएम नारायणगढ़ और पुलिस विभाग को हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में चूना गाद डालने की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा। इसके अलावा डीसी अंबाला ने क्षेत्रीय अधिकारी, एचपीपीसीबी सिरमौर को काला अंब हिमाचल प्रदेश में मौजूदा और संचालित चूना कीचड़ पैदा करने वाली 03 नं. संदिग्ध उद्योगों का विस्तृत निरीक्षण करने के लिए कहा और वैज्ञानिक तरीके से उक्त चूना कीचड़ के डंपिंग के लिए डंपिंग साइट की पहचान करने के लिए कहा।
इसके अलावा उन्होंने खनन अधिकारी, अंबाला को मौजूदा मामले में जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और पिछले कुछ वर्षों में किए गए वाहनों के चालान और जब्ती के लिए की गई कार्रवाई की रिपोर्ट आरओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को माननीय एन.जी.टी.को आगे के मूल्यांकन के लिए सौंपने के लिए कहा।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review