कोपरा में राम सप्ताह मनाने 84 वर्षों की ऐतिहासिक परंपरा_डाॅ मुन्ना लाल देवदास 
September 18th, 2024 | Post by :- | 168 Views

✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

गरियाबंद_कोपरा पैरी नदी के तट पर बसे भगवान कोपेश्वर महादेव की पावन नगरी है यह पंचकोशी धाम होने के कारण जन आस्था का केन्द्र है कोपरा अनेक ऐतिहासिक परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है। इस कोपेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष है राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास जी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि कोपरा के पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई के समय 1940 से राम सप्ताह मनाने की शुरुआत की और 1942 से प्रतिदिन प्रभात भजन गाने की परंपरा प्रारंभ की राष्ट्रीय आंदोलन के समर्थन में 84 वर्षों की यह दोनों ऐतिहासिक परंपरा नगर वासियों के सहयोग से आज भी जारी है‌ डाॅ देवदास ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को आगे यह भी बताया कि कोपरा की यह दोनों परंपरा नगर की सामाजिक समरसता और एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है। रामसप्ताह मनाने के लिए प्रत्येक घर से सहयोग राशि दी जाती है पूरे नगर से 11 टोली बनायी जाती है जो सात दिनों तक अपने अपने समय में राम राम भजते है। राम सप्ताह नगर के प्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में होता है जहाँ नगर में सुख समृद्धि की मंगल कामना हेतु मंगल मूर्ति गणेश जी बिठाते है अखंड ज्योत जलाते हैं और भोजली जवांरा बो कर उत्सव मनाते हैं नगर में शोभायात्रा निकालते हैं और आकर्षक झाँकियों को पुरस्कृत करते हैं डाॅ देवदास ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को आगे यह भी बताया कि जब हमारे देश में 2047 में आजादी का शताब्दी वर्ष मनायेंगे तो उससे पहले 2040 और 2042 में कोपरा नगरवासी अपनी परंपरा के शताब्दी वर्ष बड़ी धूमधाम से मनायेंगे वह कोपरा के इतिहास का स्वर्णिम पल होगा राम सप्ताह का व्यवस्थि संचालन कृषि समिति एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है। जिसके अध्यक्ष मोतीराम साहू उपाध्यक्ष केजू साहू संतराम तारक सचिव लक्ष्मीनारायण पटेल कोषाध्यक्ष गिरधारी साहू नगर पटैला श्यामलाल निषाद जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू‌ नगर पंचायत समिति अध्यक्ष नोगेश्वर साहू अवध सिन्हा पूर्व अध्यक्ष भानूप्रताप साहू पूर्व सभापति नारायण साहू जेठू ध्रुव शंकर पुरेना रिकेश साहू सियाभगत महेश साहू दिलीप वर्मा मंगतू सोनवानी गोपी पटेल उमाशंकर विजय साहू आदि हैं। पूजापाठ नगर पुरोहित उपकार शुक्ला और राकेश शर्मा द्वारा किया जाता है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review